आरबीआई ने बैंकिंग प्रणाली में नकदी डालने के उपायों की घोषणा की

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग प्रणाली में तरलता (नकदी) बढ़ाने के लिए सोमवार को तीन किस्तों में 60,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने और कई अन्य कदमों की घोषणा की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग प्रणाली में तरलता (नकदी) बढ़ाने के लिए सोमवार को तीन किस्तों में 60,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने और कई अन्य कदमों की घोषणा की.

आरबीआई ने बैंकिंग तरलता की स्थिति के प्रबंधन उपायों के तहत 31 जनवरी, 2025 को छह महीने की अवधि के लिए पांच अरब डॉलर के अमेरिकी डॉलर/रुपये की खरीद/बिक्री अदला-बदली नीलामी की भी घोषणा की.

आरबीआई द्वारा उठाए गए कदम

केंद्रीय बैंक ने तरलता बढ़ाने के लिए कहा कि 30 जनवरी, 13 फरवरी और 20 फरवरी को 20,000 करोड़ रुपये की तीन किस्तों में कुल 60,000 करोड़ रुपये की राशि के लिए भारत सरकार की प्रतिभूतियों की मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) खरीद नीलामी आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा, 50,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 56-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो (वीआरआर) नीलामी भी सात फरवरी को आयोजित की जाएगी.

आरबीआई ने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक उभरती हुई तरलता और बाजार स्थितियों की निगरानी करना जारी रखेगा और व्यवस्थित नकदी की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करेगा.’’

केंद्रीय बैंक ने कहा कि प्रत्येक परिचालन के लिए विस्तृत निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :