गुरु से मिलने बेंगलुरु पहुंचे ऋषि सुनक, पूरा परिवार वाले एक साथ आए नजर

यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ कार्तिक मास में अपने गुरु से आर्शीवाद लेने बेंगलुरु पहुंचे. इस दौरान उनका पूरा परिवार साथ नजर आया. सुनक भारतीय परंपराओं को लेकर अक्सर बोलते नजर आते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Rishi Sunak: UK के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आज बेंगलुरु के जयनगर में स्थित राघवेंद्र स्वामी मठ पहुंचे. जहां उन्होंने गुरु राघवेंद्र स्वामी का आशीर्वाद लिया. कार्तिक मास को शुभ महीना मानाजाता है. ऐसे समय में गुरुओं का आर्शिवाद लेना काफी शुभ होता है. 

भारतीय मूल के ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति को अक्सर भारतीय परंपराओं में रंगा देखा जाता है. वो अक्सर भारतीय संस्कृति को फॉलो करते हैं. इसी क्रम में कार्तिक मास में दोनों दंपति अपने गुरु राघवेंद्र स्वामी का आर्शीवाद लेने पहुंचे. जहां उन्होंने अनुष्ठानों में हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की. पति और पत्नि का वीडियो भी सामने आया है. 

भारतीय परंपराओं पर खुलकर बात

ऋषि सुनक हमेशा भारतीय परंपराओं में अपनी आस्था के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं. उन्होंने भारत में अपनी पिछली यात्राओं के दौरान उन्होंने कई मंदिरों का भी दौरा किया है. इस साल जनवरी में, जब सुनक ने लंदन के प्रतिष्ठित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का दौरा किया. जिसे नेसडेन मंदिर के रूप में जाना जाता है.

यूके के पूर्व पीएम ऋषि सुनक अक्सर हिंदू धर्म में अपनी आस्था के बारे में खुलकर बात करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं और आप सभी की तरह मुझे भी आस्था से प्रेरणा और सांत्वना प्राप्त होता है. उन्होंने अपने शपथ ग्रहण पर बात करते हुए कहा कि मुझे संसद सदस्य बनने के लिए भगवद गीता की शपथ लेने की बात पर गर्व है. हमारा विश्वास हमें अपना कर्तव्य करना चाहिए और परिणाम की चिंता नहीं करना चाहिए. हालांकि इसमें बस ईमानदारी होनी चाहिए.

बच्चों को भी देना चाहते हैं ये संस्कार

सुनक को यह भी कहते सुना गया कि वह अपने बच्चों तक इस परंपरा को पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे अद्भुत और प्यारे माता-पिता ने मुझे यह सबकुछ सिखाया है और मैं इसी तरह अपना जीवन जीता हूं. अब मैं भी यही सारे संस्कार अपनी बेटियों को भी देना चाहता हूं. इस धर्म की मदद से ही मैं समाजिक सेवा के प्रति एक्टिव हूं. ऋषि सुनक अक्सर अपने भारत भ्रमण के दौरान डोसा खाने के लिए बेंगलुरु के प्रतिष्ठित विद्यार्थी भवन जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हुई है जिसमें वो सड़क किनारे कैफे पर खाना खाते नजर आते हैं. 

Tags :