जम्मू-कश्मीर के पुंछ, डोडा जिले में सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ और डोडा जिले में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ और डोडा जिले में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि गुरसाई-हरनी बेल्ट में नादन वाला, जादन वाली गली, सानी गली मोहल्ला, मेंढर में धरना बेहिर राख, सुरनकोट में फजालाबाद नार, पुंछ और दोरहू के मंडी इलाकों में चकरारा फट्टा, बस्ती और डोडा के भद्रवाह से लगे वन क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान सुरक्षा स्थिति को मजबूत करने और आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरह से नियंत्रित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की आशंका के चलते, इन इलाकों में सुरक्षा बलों ने नके खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है.

जम्मू-कश्मीर में लगातार सुरक्षा बलों द्वारा ऐसी निगरानी और तलाश अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र में आतंकवादियों के संभावित ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नष्ट किया जा सके. अधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :