पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार के अगले चार दिनों के सभी निर्धारित सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, क्योंकि खांसी के कारण उन्हें बोलने में कठिनाई हो रही है. शनिवार को पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी.
पवार (84) ने बृहस्पतिवार को खराब स्वास्थ्य के बावजूद पुणे में वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. अपने 18 मिनट के भाषण के दौरान वह बार-बार खांसते रहे. पवार के स्वास्थ्य को लेकर यह फैसला लिया गया है कि वह अगले कुछ दिनों तक आराम करेंगे, ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सकें.
पवार की उम्र और वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पार्टी ने बताया कि शरद पवार को जल्द ठीक होने के लिए समय दिया जाएगा, और वह कुछ दिनों के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)