Delhi: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. हालांकि बुधवार को मौसम में बदलाव के कारण थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में गिरावट दर्ज करते हुए AQI 373 दर्ज किया गया है. हालांकि ठंड के साथ अब धीरे-धीरे कुहासे ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. हवाएँ अलग-अलग होंगी सुबह 2-4 किमी/घंटा की गति से पूर्व-दक्षिण-पूर्व से चलेंगी. दोपहर तक 6-8 किमी/घंटा की गति से उत्तर-पूर्व की ओर चलेंगी और फिर शाम को 4-6 किमी/घंटा की गति से पूर्व से चलेंगी.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
IMD ने बातया कि सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि रात में धुंध छा सकती है. बुधवार को पूरे दिन आसमान साफ रहेगा. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि हवा की गति, आर्द्रता, कम तापमान और प्रदूषण के कारण सतह के पास कोहरा बन जाता है और जब प्रदूषण का स्तर पहले से ही अधिक होता है, तो यह कोहरा "स्मॉग" बन जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हवा में नमी प्रदूषकों को ज़मीन के करीब फँसा लेती है और शांत हवाओं के साथ कम तापमान प्रदूषकों को फैलने में मुश्किल पैदा करता है.
विजिबिलिटी के हिसाब से कोहरे को भी कई भागों में बाटा गया है. सबसे पहले सैलो कोहरे में इंसान को 500 मीटर तक की चीजें दिखती है. वहीं मध्यम कोहरे में मुश्किल से 200 मीटर तक ही आप देख पाते हैं. अगर हम घना कोहरे की बात करें तो इसमें आप केवल 50 मीटर और बहुत अधिक घना कोहरा में आप लगभग 50 मीटर तक ही देख पाते हैं.
क्या कहता है AQI
दिल्ली में अगर हम आज के प्रदूषण के स्तर की बात करें तो सुबह 6 बजे तक अलीपुर का AQI 372 रहा. वहीं अशोक विहार का 398, आया नगर का 333, बवाना का 414, DTU का 360, लोधी रोड का 265 और आरके पुरम का एक्यूआई 373 तक पहुंच गया. बतादें कि 401 से 450 के बीच के एक्यूआई को गंभीर कैटगरी में रखा जाता है. वहीं इससे उपर अति गंभीर कहा जाता है.