Sonam Raghuvanshi: राजा और सोनम रघुवंशी इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने आए थे. दोनों अचानक गायब हो गए जिसके बाद राजा का शव जंगल में मिला, वहीं सोनम लापता थी. सोमवार को सोनम को गाजीपुर में एक ढाबा पर पकड़ा गया. उन पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि सोनम को पहले सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. बाद में उन्हें वन-स्टॉप सेंटर में रखा गया. यह केंद्र संकट में फंसी महिलाओं को चिकित्सा और कानूनी सहायता देता है.
गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर के एक कर्मचारी ने एचटी को नाम बताने के शर्त पर बताया कि सोनम ने हत्या के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. साथ ही कर्मचारी ने बताया कि सोनम ने उसे कहा कि उसका अपहरण हुआ था. उसने किसी की हत्या नहीं की.
सोनम के परिवार ने भी उसका बचाव किया. सोनम के पिता ने उसका बचाव करते हुए कहा कि दोनों परिवारों की सहमति से शादी की थी. वह कल रात ढाबे पर थी और अपने भाई को बुलाया था. पुलिस ने उसे वहां से हिरासत में लिया. मेघालय के पुलिस महानिदेशक आई नोंग्रांग ने बताया कि सोनम ने मेघालय के सोहरा शहर में अपने पति की हत्या की साजिश रची. इस मामले में तीन राज्यों में तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या सोनम द्वारा कथित तौर पर किराए पर लिए गए तीन लोगों ने की. इन तीनों हमलावरों राज कुशवाह, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान को गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया.
शिलांग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि पहला आरोपी उत्तर प्रदेश के ललितपुर का राजपूत है. दूसरा और तीसरा आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर के चौहान और कुशवाहा हैं. सोनम को गिरफ्तार करने के बाद उसे मेघालय ले जाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तीनों हमलावरों को इंदौर की जिला अदालत ने सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय भेज दिया है. सोनम और राजा की शादी कुछ दिनों पहले इंदौर में हुई थी. हनीमून के लिए वे मेघालय गए थे. 23 मई को नोंगरियाट गांव के होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद दोनों गायब हो गए. इसके बाद 2 जून को राजा का शव एक घाटी में मिला. राजा के रिश्तेदारों ने उसके दाहिने हाथ पर टैटू से शव की पहचान की. घटनास्थल से एक महिला की शर्ट, दवा की पट्टी, मोबाइल फोन की स्क्रीन का हिस्सा और एक स्मार्टवॉच भी बरामद हुई.
Sonam Raghuvanshi: राजा और सोनम रघुवंशी इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने आए थे. दोनों अचानक गायब हो गए जिसके बाद राजा का शव जंगल में मिला, वहीं सोनम लापता थी. सोमवार को सोनम को गाजीपुर में एक ढाबा पर पकड़ा गया. उन पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि सोनम को पहले सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. बाद में उन्हें वन-स्टॉप सेंटर में रखा गया. यह केंद्र संकट में फंसी महिलाओं को चिकित्सा और कानूनी सहायता देता है.
गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर के एक कर्मचारी ने एचटी को नाम बताने के शर्त पर बताया कि सोनम ने हत्या के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. साथ ही कर्मचारी ने बताया कि सोनम ने उसे कहा कि उसका अपहरण हुआ था. उसने किसी की हत्या नहीं की.
सोनम के परिवार ने भी उसका बचाव किया. सोनम के पिता ने उसका बचाव करते हुए कहा कि दोनों परिवारों की सहमति से शादी की थी. वह कल रात ढाबे पर थी और अपने भाई को बुलाया था. पुलिस ने उसे वहां से हिरासत में लिया. मेघालय के पुलिस महानिदेशक आई नोंग्रांग ने बताया कि सोनम ने मेघालय के सोहरा शहर में अपने पति की हत्या की साजिश रची. इस मामले में तीन राज्यों में तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या सोनम द्वारा कथित तौर पर किराए पर लिए गए तीन लोगों ने की. इन तीनों हमलावरों राज कुशवाह, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान को गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया.
शिलांग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि पहला आरोपी उत्तर प्रदेश के ललितपुर का राजपूत है. दूसरा और तीसरा आरोपी मध्य प्रदेश के इंदौर के चौहान और कुशवाहा हैं. सोनम को गिरफ्तार करने के बाद उसे मेघालय ले जाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तीनों हमलावरों को इंदौर की जिला अदालत ने सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय भेज दिया है. सोनम और राजा की शादी कुछ दिनों पहले इंदौर में हुई थी. हनीमून के लिए वे मेघालय गए थे. 23 मई को नोंगरियाट गांव के होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद दोनों गायब हो गए. इसके बाद 2 जून को राजा का शव एक घाटी में मिला. राजा के रिश्तेदारों ने उसके दाहिने हाथ पर टैटू से शव की पहचान की. घटनास्थल से एक महिला की शर्ट, दवा की पट्टी, मोबाइल फोन की स्क्रीन का हिस्सा और एक स्मार्टवॉच भी बरामद हुई.