Ceasefire Violation By Pakistan: विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मतुाबिक बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की तीव्र गोलीबारी और गोलाबारी में 13 नागरिकों की मौत हो गई. इस संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण पुंछ में 44 सहित कुल 59 लोग घायल हुए.
भारतीय सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के कई सेक्टरों में भारी गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया. यह गोलीबारी भारत द्वारा बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओजेके में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद और तेज हो गई.
गोलीबारी में भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार (5-फील्ड रेजिमेंट) शहीद हो गए. व्हाइट नाइट कोर ने उनके बलिदान की पुष्टि की. सेना ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी जवान 7 मई को पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद लांस नायक कुमार के बलिदान को नमन करते हैं. पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के चार सेक्टरों कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर में गोलीबारी जारी रखी. भारतीय सेना ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पहलगाम हमले के बाद तनाव बढ़ने के बीच यह गोलीबारी लगातार 14वीं रात तक जारी रही. अधिकारियों के अनुसार बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम गांवों पर भारी तोपखाने और मोर्टार हमले किए, जो हाल के वर्षों में सबसे तीव्र थे. हालांकि गुरुवार को गोलीबारी की तीव्रता कम रही और यह चार सेक्टरों तक सीमित थी. जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारतीय सेना द्वारा छीपुट हमले लगातार किए जा रहे हैं. भारतीय सेना ने समान जवाब दिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके सहित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए.