सिफारिश नहीं मिलेगा टिकट, विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी की बैठक
CM Yogi Adityanath Meeting: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव में मिली बुरी हार के बाद बीजेपी के लिए ये उपचुनाव आग्नीपरीक्षा की तरह हैं. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य के बीच चल रही अनबनी को लेकर मीटिंग रखी गई थी.
CM Yogi Adityanath Meeting: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त ने बीजेपी को काफी सदमें में डाल लिया है. इसका असर यूपी में होने वाले उपचुनाव की तैयांरियां तेज हो गई है. उपचुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर बैठक हुई है.
सिफारिश के आधार पर नहीं मिलेगा टिकट
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार बैठक में तय हुआ है कि सिर्फ जिताऊ और ईमानदार प्रत्याशी ही मैदान में उतारे जाएंगे. सिफारिश के आधार पर किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई की उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जातिगत समीकरण क्या है, इसे समझा जाएगा. विपक्षी दल कौन से प्रत्याशी उतार सकते हैं, इसे लेकर भी बात हुई है. 10 विधानसभाओं में कौन-कौन से काम पेंडिंग हैं, जिन्हें पूरा कर जनता का समर्थन हासिल किया जा सकता है. इस पर भी बात हुई है.
मुस्लिम प्रत्याशी उतारने पर चर्चा
सीएम योगी की हुई बैठक पर में इस बात पर भी चर्चा की गई कि क्या मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा में मुस्लिम प्रत्याशी उतार सकते हैं? मौजूदा हालातों को समझने को लेकर भी चर्चा हुई है. बैठक में नेताओं ने इस बात पर गौर किया है कि इन 10 विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय का कितना असर है. माना जा रहा है कि इसी आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है. जातिगत समीकरण का भी खास ध्यान रखा जाएगा.
योगी ने उपचुनाव के लिए बनाई 30 मंत्रियों की टीम
मीरापुर विधानसभा - कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और केपी मलिक
कुंदरकी विधानसभा- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह राज्यमंत्रियों जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी
गाजियाबाद- कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा , राज्यमंत्री बृजेश सिंह , कपिल देव अग्रवाल
खैर - कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी , राज्यमंत्री संदीप सिंह
करहल- कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह , योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह
शीशामऊ विधानसभा- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल
मिल्कीपुर विधानसभा -कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्यमंत्री मंयकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा
कटेहरी विधानसभा - कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद , राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र
मंझवा विधानसभा- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभ, आशीष पटेल, राज्यमंत्री रविन्द्र जासवाल और रामकेश निषाद