टीएमसी नेता मदन मित्रा ने ‘आई-पैक’ की आलोचना की, पार्टी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

कोलकाता:  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा ने पार्टी को राजनीतिक परामर्श देने वाली एजेंसी ‘आई-पैक’ (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने दावा किया है कि ‘आई-पैक’ के जुड़ाव के कारण पार्टी के भीतर अवसरवादी लोगों को जगह मिलने से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि धूमिल हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

कोलकाता:  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा ने पार्टी को राजनीतिक परामर्श देने वाली एजेंसी ‘आई-पैक’ (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने दावा किया है कि ‘आई-पैक’ के जुड़ाव के कारण पार्टी के भीतर अवसरवादी लोगों को जगह मिलने से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि धूमिल हुई है.

‘आई-पैक’ के अधिकारियों की फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. मदन मित्रा ने कहा कि 'आई-पैक' के जुड़ाव के कारण पार्टी के भीतर कई ऐसे लोग घुस आए हैं जिनका पार्टी की मूल विचारधारा से कोई संबंध नहीं है. इसने पार्टी के आंतरिक अनुशासन और छवि पर नकारात्मक प्रभाव डाला है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस तरह के लोग पार्टी की राजनीति में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे टीएमसी की साख को नुकसान पहुँच रहा है.

ममता बनर्जी की छवि को धक्का

मदन मित्रा ने यह भी कहा कि इस स्थिति ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि को नुकसान पहुँचाया है, जो हमेशा ईमानदारी और पार्टी की आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 'आई-पैक' की राजनीतिक रणनीतियों के कारण पार्टी के भीतर कई ऐसे लोग सक्रिय हो गए हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी की विचारधारा को कमजोर किया है.

‘आई-पैक’ की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल, ‘आई-पैक’ के अधिकारियों की ओर से इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच, टीएमसी और 'आई-पैक' के बीच रिश्तों पर सवाल उठने लगे हैं, खासकर जब से यह आरोप सामने आए हैं.

मदन मित्रा के बयान ने टीएमसी के भीतर चल रही आंतरिक राजनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह देखा जाएगा कि इस मुद्दे पर पार्टी के अन्य नेता और ‘आई-पैक’ के सदस्य क्या रुख अपनाते हैं.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)


 

Tags :