कोच्चि: केरल में विपक्षी दलों के गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों जॉर्ज कुरियन और सुरेश गोपी पर हमले तेज करते हुए उनके उनके बयानों को “अपरिपक्व” बताया.
यूडीएफ ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के बयान न केवल केरल की जनता के लिए अपमानजनक हैं, बल्कि ये उनके आत्ममोह और अपरिपक्व सोच का परिणाम हैं. यूडीएफ के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के मन में केरल के लिए तिरस्कार है, जो उनके बयानों से साफ झलकता है.
यूडीएफ ने यह भी कहा कि जॉर्ज कुरियन और सुरेश गोपी जैसे नेताओं को केरल की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति की कोई सही समझ नहीं है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों से यह आग्रह किया कि वे राज्य की वास्तविकता को समझें और अपने बयानों पर पुनर्विचार करें.
केरल में भाजपा और यूडीएफ के बीच राजनीति तेज हो गई है, खासकर राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर. केंद्रीय मंत्रियों के विवादास्पद बयानों ने राज्य में राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)