UP: परिवार वाले रील बनाने में व्यस्त, आंखों के सामने गंगा में डूब गई 4 साल की मासूम

किसी भी इंसान के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल किसी अपने को खोना होता है और ये और भी ज्यादा मुश्किल तब हो जाता है जब उसे खोने का कारण आप खुद को मानते हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में घटी. जब पूरे परिवार के सामने एक चार साल की बच्ची की जान चली गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक चार साल की मासूम अपनी मौसी के आंखों के सामने डूब गई और वो कुछ नहीं कर पाई. मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का एक परिवार गंगाघाट पर स्नान करने गया था. इस दौरान उनके साथ एक 4 साल की मासूम भी था. हालांकि परिवार की लापरवाही ने उस मासूम की जान ले ली. 

इस घटना में जब मासूम अपनी आखिरी सांस के लिए लड़ रही थी तो उस समय उसकी मौसी रील बना रही थी. उन्हें कुछ होश ही नहीं था कि वो अपने साथ एक बच्चू को लेकर आई हैं. हालांकि जब तक उन्हें होश आया. उस मासूम ने अपना होश खो दिअ थे. 

क्या है पूरा मामला

किसी भी इंसान के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल किसी अपने को खोना होता है और ये और भी ज्यादा मुश्किल तब हो जाता है जब उसे खोने का कारण आप खुद को मानते हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में घटी. उमरहा गांव के रहने वाले संदीप पांडे और उनकी पत्नी अंकिता अपने चार साल की बेटी के साथ छठ पूजा के लिए बौरवां पहुंचे थे. इस दौरान पूरे परिवार छठ पूजा की तैयारी के लिए गंगा घाट पहुंचा. जहां अंकिता की मां, भाभी और बहम स्मृति भी मौजूद थी. तभी पूरा परिवार खुद में इतना व्यस्त हो गया कि उन्हें ध्यान नहीं रहा की कब चार साल की मासूम तान्या पानी में आ गई. इस दौरान मासूम की मौसी का ध्यान रील बनाने में था. जब अचानक परिवार वालों को बच्ची का ध्यान आया तो बच्ची वहां थी ही नहीं.

दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बच्ची को ना देखकर तूरंत से हंगामा मच गया. परिवार वालों ने काफी समय तक बच्ची को ढूंढा हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस यहां पहुंचते ही काम शुरू कर दिया. गोताखोरों की एक टीम बुलाई गई. जिन्होंने लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद चार साल की बच्ची तान्या का शव मिला. तान्या अपनी जगह से बह कर काफी आगे जा चुकी थी. परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

Tags :