Amritsar: पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 57 ड्रोन

Amritsar: पाकिस्तान की तरफ से लगातार नापाक हरकतें बढ़ गई हैं. आए दिन सीमापर से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से इस तस्करी को कई बार नाकाम कर दिया गया है. बता दें, कि पंजाब सीमा पर लगाए गए एंटी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Amritsar: पाकिस्तान की तरफ से लगातार नापाक हरकतें बढ़ गई हैं. आए दिन सीमापर से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से इस तस्करी को कई बार नाकाम कर दिया गया है. बता दें, कि पंजाब सीमा पर लगाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम की वजह से ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में ही गिराए जाने की संख्या में इजाफा हुआ है.

पिछले एक हफ्ते में अमृतसर और तरनतारन के सीमांत गांवों में लगभग एक दर्जन से अधिक ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया. जनवरी से लेकर अब तक सुरक्षाबलों ने पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर 57 ड्रोन को मार गिराया है.

4 वर्षों से इस तस्करी की कोशिश को अंजाम दे रहा पाकिस्तान

बता दें, कि पाकिस्तान द्वारा इस नापाक मंसूबों की कोशिश पिछले चार वर्षों से की जा रही है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तस्करों की मदद से इन नापाक हरकतों को अंजाम देने का प्रयास कर रही है. पाकिस्तान से ड्रोन को रिमोट कंट्रोल के द्वारा हेरोइन और हथियारों की खेप समेत उड़ा कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचाया जाता है. हथियार और हेरोइन की खेप को सीमांत गांवों में गिराकर ये ड्रोन वापस लौट जाते हैं. लेकिन अब भारत के एंटी ड्रोन सिस्टम की वजह से पाकिस्तान से तस्करी के मामलों में काफी कमी आई है.

डीआईजी संजय गौड़ ने क्या कहा?

खासा हेडक्वार्टर के डीआईजी संजय गौड़ के अनुसार बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट पर है. आगे भी तस्करों के नापाक मंसूबों ,को ऐसे ही नाकाम किया जाता रहेगा.

ड्रोन से तस्करी को रोकना सीख रहे सेना के जवान

इंदौर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मनों के मंसूबों को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भर्ती होने वाले नए जवानों को ड्रोन तकनीक से संबंधित परीक्षण (ट्रेनिंग) दिया जा रहा है. इन जवानों को खासकर पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर के उन क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, जहां ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी अधिक होती है. यह ट्रेनिंग बीएसएफ के इंदौर स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में दी जा रही है.