Punjab Global Investment Hub: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब ने अपनी पहचान को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत किया है. अब यह राज्य केवल ‘अन्नदाता’ ही नहीं, बल्कि ‘निवेश-प्रदाता’ बनकर उभर रहा है. जापान, अमेरिका, जर्मनी, यूके, यूएई, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों का बढ़ता भरोसा इस बात का प्रमाण है कि पंजाब दुनिया के निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बन चुका है.
1. ₹1.23 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव और लाखों रोजगार
मुख्यमंत्री मान ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी ‘उद्योग-प्रथम’ नीतियों ने पंजाब में निवेश-हितैषी माहौल तैयार किया है. मार्च 2022 से अब तक राज्य को ₹1.23 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इससे 4.7 लाख से अधिक रोजगार अवसर सृजित होने की उम्मीद है. यह उपलब्धि न केवल आर्थिक मजबूती की गवाही देती है, बल्कि युवाओं को घर बैठे रोजगार मुहैया कराने का भरोसा भी दिलाती है.
2. नीदरलैंड्स की कंपनी ने दिखाई भरोसे की मिसाल
वैश्विक निवेश का एक ठोस उदाहरण नीदरलैंड्स की 100 साल पुरानी कंपनी De Heus है, जिसने राजपुरा में ₹150 करोड़ का अत्याधुनिक प्लांट स्थापित किया है. 2023 में नींव रखने के बाद केवल दो साल में उत्पादन शुरू हो जाना, पंजाब की तेज रफ्तार औद्योगिक वृद्धि को दर्शाता है. इस प्लांट से 300 से अधिक सीधी नौकरियाँ और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व मध्य प्रदेश में हजारों अप्रत्यक्ष व्यापारिक अवसर पैदा होंगे.
3. ‘फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल’ और ‘राइट टू बिजनेस एक्ट’ से कारोबार हुआ आसान
4. पंजाब का GDP में मजबूत योगदान
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब महान गुरुओं, संतों और पैगंबरों की पवित्र भूमि है, और यहां की उपजाऊ जमीन पर ‘कुछ भी उग सकता है’. कठिन समय के बावजूद, पंजाब का उद्योग अब पूरी तरह विकसित और सशक्त हो चुका है. भारत की कुल भूमि का केवल 1.5% हिस्सा होने के बावजूद पंजाब देश की कुल GDP में 3% का योगदान देता है. यह राज्य की उद्योग-हितैषी नीतियों और मेहनतकश लोगों की उपलब्धि है.
5. कृषि से आगे बढ़कर नए सेक्टर्स में विकास
अब पंजाब केवल कृषि या पारंपरिक उद्योगों तक सीमित नहीं है. यहां फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, आईटी, टूरिज्म और फिल्म इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही हैं. मान सरकार राज्य की औद्योगिक क्षमता को और आगे बढ़ाने के लिए नए निवेशकों का स्वागत कर रही है.
6. प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026
मुख्यमंत्री मान ने उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए बताया कि 13 से 15 मार्च, 2026 तक मोहाली में ‘प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन’ का आयोजन होगा. यह सम्मेलन राज्य की औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने, नए सहयोग की संभावनाओं की तलाश करने और नेटवर्किंग के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा.
पंजाब अब वैश्विक निवेशकों, उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए अवसरों का नया केंद्र बन चुका है. आसान नीतियां, पारदर्शी सिस्टम और निवेश-हितैषी माहौल इसे भारत का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बना रहे हैं. मुख्यमंत्री मान की स्पष्ट सोच और राज्य की मजबूत औद्योगिक संरचना ने पंजाब को एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब में बदल दिया है.