पंजाब ने फास्टट्रैक पोर्टल फेज-2 किया लॉन्च, निवेशकों के लिए 173 सेवाएं अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

पंजाब ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में फास्टट्रैक पोर्टल फेज-2 लॉन्च किया, जिसमें निवेशकों के लिए 173 सरकारी सेवाएं एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिससे राज्य को देश का सबसे निवेश-अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

चंडीगढ़: पंजाब ने अपने निवेश माहौल को और मजबूत करने के लिए फास्टट्रैक पोर्टल फेज-2 का शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के मार्गदर्शन में यह पोर्टल 173 सरकारी सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाता है.

निवेशक अब भूमि आबंटन, निर्माण अनुमति, पर्यावरण मंजूरी और औद्योगिक पार्क से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ तेज़ और पारदर्शी तरीके से ले सकेंगे. यह सुधार राज्य को निवेश-अनुकूल बनाने और उद्योग को बढ़ावा देने का ऐतिहासिक कदम है.

सभी सेवाएं अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि 15 प्रमुख विभागों की कुल 173 G2B सेवाएं अब एक ही डिजिटल पोर्टल पर उपलब्ध हैं. इससे निवेशकों को कई अलग-अलग कार्यालयों में समय और ऊर्जा गंवाने की जरूरत नहीं होगी. पंजाब ने यह उपलब्धि हासिल कर देश के निवेश-अनुकूल राज्यों में अपनी पहचान मजबूत की है.

RTBA के तहत क्रांतिकारी सुधार

पंजाब राइट टू बिजनेस एक्ट (RTBA) के तहत भूमि आवंटन, निर्माण अनुमति और पर्यावरण मंजूरी जैसी सेवाओं को फास्ट-ट्रैक में शामिल किया गया है. PSIEC औद्योगिक पार्कों से जुड़ी दस बड़ी मंजूरियों को भी पोर्टल पर लाया गया है. इससे निवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी हो गई है.

तेज मंजूरी से निवेशकों को फायदा

स्वीकृत औद्योगिक पार्कों में आने वाली पात्र परियोजनाओं को केवल 5 कार्यदिवसों में सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाएगी. इससे निवेशकों का समय बचेगा और उन्हें तेजी से कार्य शुरू करने का अवसर मिलेगा. भगवंत मान सरकार ने इस प्रक्रिया को इतना आसान बनाया कि यह दुनिया के सबसे तेज़ औद्योगिक क्षेत्रों के मुकाबले भी आगे है.

गैर-RTBA मामलों में भी गति

गैर-RTBA मामलों में भी अब अधिकतम 45 कार्यदिवसों में सभी मंजूरियां पूरी होंगी. पहले जहाँ इन प्रक्रियाओं में सालों लग जाते थे, अब निवेशक केवल एक पोर्टल पर 173 सेवाओं का पूरा लाभ ले सकते हैं. यह न केवल समय बचाएगा बल्कि निवेशकों में नई ऊर्जा और विश्वास भी पैदा करेगा.

सभी उद्यमियों के लिए लाभकारी सुधार

यह पोर्टल सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए नहीं, बल्कि छोटे और मध्यम उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए भी वरदान साबित होगा. इससे लाखों नए रोजगार पैदा होंगे और पंजाब फिर से देश का औद्योगिक पावरहाउस बनेगा. फास्टट्रैक पोर्टल फेज-2 निवेशकों और उद्योग के लिए राज्य में समृद्धि का नया द्वार खोल रहा है.

Tags :