Punjab Weather: सामान्य से 277.8% ज्यादा बारिश, जानें पंजाब के मौसम का हाल

Punjab Weather: पंजाब में बीते दिन 23 वर्षों में ये तीसरी बार है, जब अक्तूबर में सामान्य से अधिक बारिश मापी गई है. जबकि दिन- रात के तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ते दिख रही है. वहीं इससे पूर्व की बात करें तो, वर्ष 2004 एवं 2021 के अक्तूबर महीने में अधिक बारिश दर्ज की […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Weather: पंजाब में बीते दिन 23 वर्षों में ये तीसरी बार है, जब अक्तूबर में सामान्य से अधिक बारिश मापी गई है. जबकि दिन- रात के तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ते दिख रही है. वहीं इससे पूर्व की बात करें तो, वर्ष 2004 एवं 2021 के अक्तूबर महीने में अधिक बारिश दर्ज की गई थी. वहीं मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब में मौसम बदला नजर आ रहा है. इसके साथ ही बीते कुछ दिनों से पंजाब में सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.

बारिश के आंकड़े

आपको बता दें कि वर्ष 2000- 2023 तक अक्तूबर महीने में दर्ज की गई बारिश के आंकड़ों के अनुसार साल 2004 में सामान्य के मुताबिक 47.7 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, जो कि 122.2 % से ज्यादा रही. वहीं इसी प्रकार से वर्ष 2021 में सामान्य की तुलना में 35.1 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. जो कि ये सामान्य से 294.4 % अधिक थी. बात अगर वर्ष 2023 में अब तक के मुकाबले 23.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य से 277.8 % ज्यादा है.

बारिश से ताप मान गिरावट

वहीं राज्य में बारिश की वजह से बीती रात तापमान 15.7 डिग्री तक गिर गया है. अगर पंजाब के विभिन्न शहरों की बात करें तो मंगलवार को पटियाला का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर का 15.7 डिग्री, जालंधर का 16.7, लुधियाना का 15.8, अमृतसर का 17.5 डिग्री, पठानकोट का 16.0, बठिंडा का 16.4 डिग्री फतेहगढ़ साहिब का 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. इसके साथ ही बारिश के कारण दिन का पारा सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज की गई है.

मौसम शुष्क रहने की आशंका

पंजाब में मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 6 दिन तक मौसम शुष्क रहने वाला है. बता दें कि बीते मंगलवार को अमृतसर में 5.0 एमएम की बारिश हुई है, पटियाला में 2.5, लुधियाना में 6.1, गुरदासपुर में 35.2, पठानकोट में 20.0, रोपड़ में 17.0, एसबीएस नगर में 11.5, फतेहगढ़ साहिब में 6.5,बठिंडा में 12.0, जालंधर में 8.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है.