देशी गानों पर थिरकते नजर आए विदेशी अधिकारी, दिवाली पार्टी में अमेरिकी राजदूत ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

शल मीडिया पर अमेरिकी राजदूत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी दिल्ली स्थित दूतावास में दिवाली पार्टी के दौरान बॉलीवुड पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. 53 साले के एरिक के इस वीडियो को देखने के बाद इंडियन यूथ उनके फिटनेस की दिवानी हो गई है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

US Ambassador Dance: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जश्न इतने भव्य तरीके से मनाया गया कि विदेशी भी झूम उठे. सोशल मीडिया पर अमेरिकी राजदूत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी दिल्ली स्थित दूतावास में दिवाली पार्टी के दौरान बॉलीवुड पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 30 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जिसमें दिवाली पार्टी के दौरान अमेरिकी दूतावास ने अपने डांस से सबको चौंका दिया. एरिक बॉलीवुड का हिट गाना तौबा तौबा पर धूम मचाते नजर आ रहे हैं. 53 साले के एरिक के इस वीडियो को देखने के बाद इंडियन यूथ उनके फिटनेस की दिवानी हो गई है. 

फिटनेस का राज क्या

दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को देशभर में मनाया गया. हालांकि इससे कुछ दिनों पहले से ही ऑफिसों में पार्टी होनी शुरू हो गई थी. इसी क्रम में 30 अक्टूबर को दिल्ली स्थित दूतावास में भी दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी विदेशी राजदूत इंडियन आउटफिट में पहुंचे. इस कार्यक्रम में विदेशी लोगों ने मस्त तरीके से देशी ठुमके लगाए. इस वीडियो में अमेरिकी राजदूत एरिक भूरे रंग का कुर्ता और चश्मा पहने डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं वहां मौजूद लोग उनके धमाकेदार डांस पर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं.

 

भारतीय संस्कृति में रुचि

इससे पहले भी एरिक को भारतीय त्योहारों में दिलचस्पी लेते हुए देखा गया है. कुछ दिनों पहले दुर्गा पूजा के दौरान उन्हें दिल्ली के सीआर पार्क में एक पंडाल का दौरा करते देखा गया था. इस दौरान उन्होंने भारतयी पारंपरिक व्यंजन ट्राई किए थी. इस दौरान उन्होंने धुनुची डांस भी किया था. एरिक को शारुख खान का गाना 'छैया छैया' पर भी प्रदर्शन करते देखा गया था. वायरल वीडियो पर लोगों ने कई कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा उनकी डांस की तूलना कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से की. वहीं कई यूजरों ने उनके डांसिंग स्किल की तारीफ भी की है.

Tags :