Eng vs Bangladesh: डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा धुआंधार शतक, दर्ज किया नया रिकॉर्ड

Eng vs Bangladesh: जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड की टीम से निकालने की बात चल रही थी. आज उसी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में शतक जड़कर कारनामा कर दिखाया है.जी हां बात डेविड मलान की हो रही है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से आग ही लगा दी है. इंग्लैंड के बाएं हाथ के इस […]

Date Updated
फॉलो करें:

Eng vs Bangladesh: जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड की टीम से निकालने की बात चल रही थी. आज उसी खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में शतक जड़कर कारनामा कर दिखाया है.जी हां बात डेविड मलान की हो रही है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से आग ही लगा दी है. इंग्लैंड के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक ठोका.

धर्मशाला में आयोजित वर्ल्ड कप 2023 के 7वें मैच में मलान ने महज 91 गेंदों में सेंचुरी लगाई. दिलचस्प बात यह है की,  मलान ने वनडे में छठा शतक ठोका है. और उन्होंने सिर्फ 23 वनडे मैच ही खेले हैं. मलान के वनडे में अर्धशतक से ज्यादा शतक हो गए हैं. उन्होंने वनडे में पांच अर्धशतक और 6 शतक ठोके हैं. अपने इस शतक के साथ ही उन्होंने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

सबसे तेजी से 6 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने मलान

डेविड मलान वनडे में सबसे तेजी से 6 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी के लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 23 पारियों में 6 सेंचुरी लगाई है. मलान ने imam ul haq का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 27 वनडे पारियों में 6 शतक लगाए थे. मलान के शतक की खास बात ये है कि उन्होंने हमेशा मुश्किल venues में शतक लगाए हैं.

पहले भी लगाई हैं सेंचुरी-

आपको बता दें डेविड मलान ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका में भी वनडे सेंचुरी लगाई है. इसके अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड में भी वो सेंचुरी लगा चुके हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक समय ऐसा था जब डेविड मलान का वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल माना जा रहा था. इंग्लिश मीडिया में चर्चा थी कि मलान की जगह हैरी ब्रूक्स को मौका दिया जा सकता है हालांकि, इंग्लिश सेलेक्टर्स ने मलान पर भरोसा किया और अब मलान ने भी उनका भरोसा जीतते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला शतक ठोक दिया है.