दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, वाहनों की टक्कर में 2 की मौत

हरियाणा में सोमवार सुबह कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और आस-पास की सड़कों पर कई हादसे हुए। इन हादसों में दर्जनों गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @Abhishek_Journo X account

हरियाणा: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे कोहरा बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोहरे के कारण अब लगातार हाईवे पर टक्कर की खबरें आ रही हैं.

हरियाणा में सोमवार सुबह कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और आस-पास की सड़कों पर कई हादसे हुए। इन हादसों में दर्जनों गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। अब नूंह जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई.

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा

बता दें हरियाणा के नूंह में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें घने कोहरे के कारण 2 मासूम जानें चली गई. दरअसल, सोमवार की सुबह हरियाणा के नूह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और अन्य सड़कों पर घने कोहरे के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हुई. 

इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. सबसे भीषण दुर्घटना रानीयाला पाटकपुर गांव के पास हुई. हादसे की सूचना मिलने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और रास्ते को साफ कराया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ज्यादा स्पीड के कारण कई हादसे होते रहते हैं।

10-12 गाड़ी और 2 ट्रक की आपस में भिड़ंत

कम दृश्यता के कारण मुंबई एक्सप्रेसवे पर 10 से 12 वाहन और दो ट्रक आपस में टक्कर हो गई. अलवर के अंबेडकर नगर निवासी सीआईएसएफ इंस्पेक्टर हरीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जयपुर निवासी खलील नाम के एक अन्य व्यक्ति की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई. 

इसके अलावा चार से पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कोहरे के लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया. अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर यातायात अब सामान्य हो गया है.

Tags :