कोलकाता में मेसी की झलक को लेकर हंगामा, निराश फैंस का गुस्सा अशांति में बदला

कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी के पहुंचते ही हालात अचानक बेकाबू हो गए. मेसी की एक झलक पाने की उम्मीद में जुटे हज़ारों फैंस को जब अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने का मौका नहीं मिला, तो स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X SG

कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी के पहुंचते ही हालात अचानक बेकाबू हो गए. मेसी की एक झलक पाने की उम्मीद में जुटे हज़ारों फैंस को जब अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने का मौका नहीं मिला, तो स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घनी भीड़ और अव्यवस्थित इंतज़ामों के कारण बड़ी संख्या में दर्शक निराश हो गए, जिससे माहौल तेजी से तनावपूर्ण हो गया.

स्टेडियम में मौजूद कई फैंस ने आरोप लगाया कि उन्होंने महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन इसके बावजूद मेसी को ठीक से देखने का मौका नहीं मिला. मैदान पर मेसी के चारों ओर सुरक्षा घेरा और भीड़ इतनी अधिक थी कि गैलरी में बैठे दर्शकों को उनकी कोई झलक तक नहीं मिल पाई. यह निराशा धीरे-धीरे गुस्से में बदल गई और देखते ही देखते स्थिति हाथ से निकलने लगी.

मैदान में फेंकी गई बोतलें और कुर्सियां

गुस्साए दर्शकों ने विरोध जताते हुए मैदान की ओर पानी से भरी बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. कुछ जगहों पर कुर्सियां भी उखाड़कर फेंकी गईं. इतना ही नहीं, GOAT टूर ऑफ इंडिया को प्रमोट करने वाले मेसी के पोस्टर फाड़ दिए गए और पिच पर बिखेर दिए गए. इस अव्यवस्था ने पूरे आयोजन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए. बढ़ते हंगामे और सुरक्षा चिंताओं के बीच मेसी को तय कार्यक्रम से पहले ही स्टेडियम छोड़ना पड़ा. मैदान और गैलरी में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे थे. स्थिति को संभालने के लिए मेसी को एक काफिले के साथ सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान फैंस के एक हिस्से के खेलने के एरिया में घुस आने से अराजकता और बढ़ गई, जिससे सुरक्षा बलों के लिए नियंत्रण करना बेहद मुश्किल हो गया.

गोलपोस्ट तोड़ने की कोशिश, इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान

हंगामे के दौरान कुछ दर्शकों ने स्टेडियम के इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की. रिपोर्ट्स के अनुसार, गुस्से में फैंस ने गोलपोस्ट तोड़ने की कोशिश की. जैसे ही दर्शक मैदान में उतरने लगे, गैलरी तेजी से खाली होने लगी और पूरा मैदान लोगों से भर गया. इस स्थिति ने आयोजन को पूरी तरह कंट्रोल से बाहर कर दिया.

इस पूरे घटनाक्रम ने आयोजन की व्यवस्थाओं और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतने बड़े और हाई-प्रोफाइल इवेंट में सुरक्षा, दर्शकों की बैठने की व्यवस्था और दृश्यता को लेकर पर्याप्त योजना नहीं होने की बात सामने आई है. कई दर्शकों ने अपने टिकटों पर खर्च की गई रकम को लेकर भी नाराज़गी जताई.

Tags :