भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. सबसे बड़ी खबर शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर है, जबकि मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज रिंकू सिंह को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है.
गिल और हार्दिक की धमाकेदार वापसी
शुभमन गिल, जो गर्दन की चोट के कारण टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर थे, अब टी20 स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी दी है, हालांकि उनका खेलना उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. गिल पिछले कुछ समय से रिहैब में लगे हुए थे और अब टीम मैनेजमेंट उनके उपलब्ध रहने को लेकर आशावादी है.
हार्दिक पंड्या भी लगभग दो महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी मैच एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले खेला था और उसके बाद चोटिल होने की वजह से बाहर थे. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस साबित की, जिसके बाद उन्हें फिर से टीम में शामिल किया गया है.
रिंकू सिंह को बाहर करने का बड़ा फैसला
टीम चयन का सबसे चर्चित पहलू रिंकू सिंह का बाहर होना रहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें टी20 सीरीज में सिर्फ एक मैच का मौका मिला था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया. इससे पहले एशिया कप में भी वे केवल एक ही मैच खेल पाए थे. पूरे साल रिंकू को सिर्फ 5 टी20 मैचों में खेलने का अवसर मिला, जिनमें केवल 3
बार ही उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला.
सेलेक्टर्स ने हार्दिक पंड्या की वापसी के चलते बैलेंस बनाने के लिए रिंकू को बाहर रखने का फैसला लिया है. उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले गए लगभग पूरे स्क्वॉड को बरकरार रखा है. सिर्फ हार्दिक की एंट्री और रिंकू-नीतीश के बाहर होने से बदलाव किए गए हैं. यह निर्णय टीम की स्थिरता और आगामी बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी को ध्यान में रखकर लिया गया है.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टी20 सीरीज भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह आने वाली वैश्विक प्रतियोगिताओं की तैयारी को मजबूती देने का काम करेगी. गिल और हार्दिक की वापसी टीम को संतुलित और अनुभवी बनाती है, जबकि युवा खिलाड़ियों के पास अपनी छाप छोड़ने का शानदार मौका होगा.