फिटनेस फ्रीक कोहली भी नहीं कर पाए कंट्रोल! इंदौर में चखा मशहूर पोहे का स्वाद, वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल

मैदान पर अपनी आक्रामकता और जिम में अपनी सख्त डाइट के लिए पहचाने जाने वाले विराट कोहली का एक बेहद ही साधारण और देसी अंदाज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

इंदौर: मैदान पर अपनी आक्रामकता और जिम में अपनी सख्त डाइट के लिए पहचाने जाने वाले विराट कोहली का एक बेहद ही साधारण और देसी अंदाज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद, विराट को इंदौर की सड़कों के सबसे मशहूर जायके यानी 'पोहा-जलेबी' का लुत्फ उठाते देखा गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विराट कोहली टीम इंडिया की बस में सफर करते हुए बड़े चाव से इंदौरी पोहा खाते नज़र आ रहे हैं. आमतौर पर उबली हुई सब्जियां और ग्रिल्ड चिकन जैसी डाइट फॉलो करने वाले विराट को इस तरह लोकल स्ट्रीट फूड एन्जॉय करते देख फैंस हैरान भी हैं और खुश भी. इंटरनेट पर फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इंदौर का पोहा चीज ही ऐसी है कि किंग कोहली भी खुद को रोक नहीं पाए," वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "विराट भाई ने साबित कर दिया कि वह दिल से आज भी दिल्ली के वही फूडी लड़के हैं."

इंदौरी पोहे का जादू

इंदौर का पोहा अपनी खास मेकिंग के लिए जाना जाता है. इसे भाप में पकाया जाता है जिससे यह बेहद नरम रहता है. ऊपर से डलने वाली रतलामी सेव, अनार के दाने, जीरावन मसाला और नींबू इसे एक ऐसा स्वाद देते हैं जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलता. विराट का यह वीडियो इंदौर की मेहमाननवाज़ी और स्वाद का सबसे बड़ा विज्ञापन बन गया है.

मैदान पर भी बरपाया कहर

18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी विराट का स्वाद कुछ अलग ही था. रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे दिग्गज सस्ते में पवेलियन लौट गए तब विराट ने 108 गेंदों में 124 रनों की आतिशी पारी खेलकर इंदौर के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. हालांकि, टीम इंडिया यह मैच 41 रनों से हार गई और सीरीज भी गवां दी, लेकिन विराट ने अकेले दम पर कीवी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.

फिटनेस और चीट मील का बैलेंस

विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे फिट एथलीटों में होती है. वह अपनी डाइट को लेकर इतने सख्त हैं कि सालों तक मीठा और जंक फूड नहीं छूते. ऐसे में उनका पोहा खाना यह दिखाता है कि कभी-कभी 'चीट मील' के तौर पर वह भारतीय संस्कृति के पारंपरिक नाश्ते को तरजीह देते हैं.

Tags :