रायपुर: भारत ने नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 48 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उसी आक्रामक अंदाज के साथ मैच जीतने के इरादे से उतरना चाहेंगे. टीम इस पूरी सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी ताकि आगामी घरेलू टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का दबदबा कायम रहे. तो आईए जानते हैं इस मैच के लिए क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन-
दोनो टीमों के बीच कल सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. मैच से पहले उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. वह रायपुर में दांए हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. अय्यर की प्लेइंग में वापसी से टीम को मध्यक्रम में मजबूती मिलेगी क्योंकि वह अनुभवी और शानदार बल्लेबाज हैं.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव अय्यर को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह प्लेइंग में शामिल कर सकते हैं. दरअसल ईशान को लंबे समय के बाद नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला, लेकिन ईशान इस मौका फायदा नहीं उठा पाए और महज 8 रन पर ही आउट हो गए.
पहले मैच में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ही पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी देंगे. अभिषेक शर्मा नागपुर में विस्फोटक पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर 84 रन बनाए थे.
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.