U19 World Cup 2024: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट मात दे दी है. इस तरह से कप्तानउदय सहारन की टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर गई है. भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य था. जिसे भारत ने 49 ओवर में 8 विकेट के नुकसान साथ हासिल कर लिया. बता दें कि भारतीय टीम ने लगातार 5वीं बार फाइनल में एंट्री की है. इससे पहले भारत 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में अपनी जगह बना चुका है.
भारत के लिए सचिन दास ने सबसे अधिक रनों की पारी खेली. उन्होंने 95 गेंदों पर 96 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं टीम के कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंदों पर 81 रन बनाए. इस बीच उदय सहरान और सचिन दास के बीच 171 रनों का साझेदारी देखने को मिली
साउथ अफ्रीका के 244 रनों लक्ष्यों का सामना करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर आदर्श सिंह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. वहीं अर्शिन कुलकर्नी ने 30 गेंदों पर 12 रन का स्कोर दिया. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे मुशीर खान केवल 4 रन ही बना सकें. जबकि प्रियांशु मोलिया 5 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इस दौरान भारतीय टीम 32 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष का सामना कर रही थी. मगर इसके बाद भारतीय टीम के लिए जीत का रास्ता कप्तान उदय सहारण और सचिन दास बनाया.
The #BoysInBlue are into the FINAL of the #U19WorldCup! 🥳
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
A thrilling 2⃣-wicket win over South Africa U-19 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/wMxe7gVAiL
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ट्रिस्टन लुस सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्हें इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए. वहीं गेंदबाज मेना फाका ने भी 3 विकेट झटके. मगर इन दोनों के अलावा बाकी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज विकेट के लिए जूझते रहे. जिसकी बदौलत, भारतीय टीम ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया.
इसस पहले भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान के साथ 244 रनों का स्कोर दिया. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर हुआन ड्रे प्रीटोरियस ने सबसे अधिक 102 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. इसके अलावा रिचर्ड सेलेसवेन ने 100 गेंदों पर 64 रनों का स्कोर दिया.
भारत के लिए राज लिंबानी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 9 ओवर में 60 रन देकर साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों के विकेट झटके. वहीं गेंदबाज मुशीर खान को 2 विकेट हासिल हुए. इसके अलावा नमन तिवारी और सौमी पांडे ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.