'बांग्लादेश विश्व कप खेलेगा...' विश्व कप विवाद पर बोले लिटन दास, टी20 विश्व कप विवाद पर चुप्पी तोड़ी

टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की भागीदारी अब भी साफ नहीं हो पाई है. अब बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की भागीदारी अब भी साफ नहीं हो पाई है. टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश आज अपना फैसला सुनाएगा. लेकिन उससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया है. उन्होंने कुछ भी खुलकर कहने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इस विवाद पर जवाब देना उनके लिए सुरक्षित नहीं है.

'बांग्लादेश विश्व कप खेलेगा...' लिटन दास

मंगलवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच के बाद लिटन दास ने बांग्लादेश की टी20 विश्व कप में भागेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब मैच के बाद कप्तान लिटन से पूछा गया कि क्या बीपीएल की पिचें विश्व कप की तैयारी में मददगार रहीं, तो उन्होंने टीम की भागीदारी पर ही सवाल खड़ा कर दिया. लिटन ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि बांग्लादेश विश्व कप खेलेगा या नहीं.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस समय सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि पूरा देश अनिश्चितता में है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह समझते हैं कि उनसे क्या पूछा जाने वाला है, लेकिन उस पर बोलना उनके लिए ठीक नहीं है.

भारत नहीं जाएगा बांग्लादेश

बता दें इससे पहले बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि  आईसीसी चाहे कोई भी समय सीमा दे, बांग्लादेश टीम किसी भी कीमत पर भारत जाकर टी20 विश्व कप नहीं खेलेगी. उनके अनुसार, सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड हो सकती है शामिल

अगर बांग्लादेश भारत जाने से इनकार करती है, तो नियमों के अनुसार उसकी जगह टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है. हालांकि, नजरुल ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि स्कॉटलैंड को मौका दिया जाएगा या नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश ने किसी दबाव में आकर भारत में खेलने का फैसला नहीं करेगा.

बता दें फिलहाल टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की स्थिति साफ नहीं है और सभी की नजरें आईसीसी के अगले फैसले पर टिकी हुई हैं.