Diogo Jota: लिवरपूल के पुर्तगाली फॉरवर्ड डिओगो जोटा का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. वह महज 28 साल के थे. उनके भाई आंद्रे सिल्वा (26) की भी इस हादसे में मौत हो गई. यह हादसा ज़मोरा के पास A-52 हाईवे पर हुआ.
जोटा ने अपनी लंबे समय की प्रेमिका रूते कार्डोसो से 22 जून को पोर्टो में शादी रचाई थी. उनकी शादी की तस्वीरों में वह अपने तीन बच्चों के साथ खुशी से नजर आए थे. लेकिन महज 10 दिन बाद यह दुखद हादसा हुआ. उनकी पत्नी और तीन बच्चे अब परिवार में बचे हैं.
ज़मोरा प्रांतीय परिषद ने बताया कि हादसे में गाड़ी सड़क से उतर गई और उसमें आग लग गई. आग ने आसपास की वनस्पति को भी प्रभावित किया. स्पेनिश सिविल गार्ड ने पुष्टि की कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को फोरेंसिक जांच के लिए ज़मोरा भेजा गया है. पोर्टो में जन्मे डिओगो जोटा ने पाकोस डे फेरेरा से अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत की. 2016 में वह एटलेटिको मैड्रिड गए, लेकिन वहां बिना कोई ला लीगा मैच खेले पोर्टो और वॉल्वरहैम्प्टन में लोन पर खेले. जुर्गन क्लॉप के तहत उन्होंने एफए कप और लीग कप जीता. लिवरपूल में जोटा ने 182 मैचों में 65 गोल किए. उनकी तेजी, सटीक फिनिशिंग और दबाव बनाने की क्षमता ने उन्हें खास बनाया.
जोटा ने पुर्तगाल के लिए 49 मैचों में 14 गोल किए. उनकी बुद्धिमान पोजिशनिंग ने उन्हें पुर्तगाल का भरोसेमंद फॉरवर्ड बनाया. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मॉन्टेनेग्रो ने इसे फुटबॉल के लिए दुखद दिन बताया. पुर्तगाली फुटबॉल फेडरेशन ने कहा कि जोटा एक शानदार खिलाड़ी और इंसान थे. लिवरपूल और पेनाफिएल क्लब ने भी शोक जताया. पुर्तगाली फुटबॉल फेडरेशन ने यूईएफए से पुर्तगाल की महिला यूरो मैच से पहले एक मिनट का मौन रखने का अनुरोध किया. जोटा और उनके भाई की याद में फुटबॉल जगत उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. यह हादसा फुटबॉल प्रेमियों के लिए गहरा आघात है.