साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता खत्म, सात साल बाद अलग होने का ऐलान

साइना ने अपने बयान में लिखा कि ज़िंदगी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाती है. उन्होंने कहा कि बहुत सोचने और समझने के बाद मैंने और कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने शांति और विकास की कामना की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Saina and Parupalli Divorce: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने रविवार को अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने पति और लंबे समय के साथी पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा कर दी है. साइना ने अपने फैंस को इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से दिया है. उन्होंने बताया कि सात साल की शादी के बाद उन्होंने अब अलग राह चुन रहा है.

साइना ने अपने बयान में लिखा कि ज़िंदगी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाती है. उन्होंने कहा कि बहुत सोचने और समझने के बाद मैंने और कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने शांति और विकास की कामना की. साइना ने प्रशंसकों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की. उन्होंने यादों के लिए आभार जताया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

एक दशक पुराना रिश्ता 

पारुपल्ली कश्यप ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने अलगाव की घोषणा पर भी कोई बयान नहीं दिया. दोनों के प्रशंसक इस खबर से हैरान हैं. साइना और पारुपल्ली का रिश्ता एक दशक से ज़्यादा पुराना है. दोनों हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद अकादमी में साथ प्रशिक्षण लेते थे. 2018 में दोनों ने शादी की थी. साइना ने ओलंपिक कांस्य पदक और विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की. वहीं, कश्यप ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता. दोनों ने बैडमिंटन में भारत का नाम रोशन किया.

कभी साथी तो कभी कोच बनकर किया सपोर्ट 

पारुपल्ली ने बैडमिंटन से संन्यास के बाद कोचिंग शुरू की. उन्होंने साइना के करियर के आखिरी सालों में उनका मार्गदर्शन किया. 2019 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में साइना ने पीवी सिंधु को हराया. उस समय कश्यप उनकी कोचिंग कर रहे थे. कश्यप ने साइना को चोटों से उबरने में भी मदद की. कोर्ट पर उनकी रणनीतिक सलाह और समर्थन हमेशा चर्चा में रहा. साइना ने जून 2023 में आखिरी बार पेशेवर टूर्नामेंट खेला. 

चोटों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. उनकी मेहनत और जुनून ने लाखों लोगों को प्रेरित किया. साइना और कश्यप की जोड़ी को प्रशंसक हमेशा पसंद करते थे. दोनों का एक-दूसरे के प्रति समर्पण प्रेरणादायक था. इस अलगाव की खबर से प्रशंसक निराश हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी भावनाएँ व्यक्त कर रहे हैं.

Tags :