Sanju Samson: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन का एक बयान वायरल हो रहा है. इस बयान ने फैंस का दिल छू लिया है. इस इंटरव्यू में संजू सैमसन ने कहा कि भारत के लिए खेलने का मौका उनके लिए किसी भी व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा महत्वपूर्ण है. संजू ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर टीम को जरूरत पड़ी, तो वह बाएं हाथ से गेंदबाजी करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे.
मुंबई में आयोजित CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 के दौरान सैमसन ने अपने मन की बात रखते हुए बताया कि वे टीम की ज़रूरत के अनुसार हर भूमिका निभाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “मैंने भारतीय टीम की जर्सी पहनने और ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने के लिए बहुत मेहनत की है. चाहे बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे उतरना पड़े या गेंदबाज़ी करनी पड़े, मैं हमेशा तैयार हूं.”
मेहनत और समर्पण का मिला फल
एशिया कप 2025 में मिडल ऑर्डर में खेले जाने के बावजूद संजू ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया. शुभमन गिल की वापसी के बाद उन्हें अपनी जगह बदलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने रन बनाकर साबित कर दिया कि वो किसी भी स्थिति में टीम के लिए उपयोगी खिलाड़ी हैं.
The beauty of being Sanju Samson ❤️🩹 pic.twitter.com/rPfJFK2bRr
— Deepu (@deepu_drops) October 8, 2025
संजू ने भावुक होते हुए कहा, “मैं यह अवॉर्ड अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं, जो हर कदम पर मेरे साथ रहीं. साथ ही, मैं खुद की भी सराहना करना चाहता हूं क्योंकि मैंने बिना किसी दिखावे के लगातार मेहनत की है.”
दमदार फॉर्म में हैं संजू सैमसन
पिछले 12 महीनों में संजू सैमसन ने बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 पारियों में 3 शतक जड़े, 417 रन बनाए और दो बार प्लेयर ऑफ द मैच बने. उनका स्ट्राइक रेट 183.70 और औसत 37.90 रहा.
उनका यह प्रदर्शन और समर्पण यह साबित करता है कि संजू सैमसन सिर्फ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि एक सच्चे टीम प्लेयर भी हैं, जो हर चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.