ईडी के रडार पर शिखर धवन, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में किया तलब

शिखर धवन को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, धवन का इस ऐप से संबंध कुछ विज्ञापनों के जरिए बताया जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Shikhar Dhawan:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया. यह जांच 1xBet नामक सट्टेबाजी ऐप से संबंधित है, जिस पर धन शोधन और कर चोरी के गंभीर आरोप हैं.

शिखर धवन को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, धवन का इस ऐप से संबंध कुछ विज्ञापनों के जरिए बताया जा रहा है. ईडी यह समझने की कोशिश कर रही है कि उनका इस अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से कितना और कैसा रिश्ता था. धवन, ने भारत के लिए 30 से ज्यादा टेस्ट, 150 से ज्यादा वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं.

सुरेश रैना भी जांच के घेरे में

इससे पहले, पिछले महीने ईडी ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से इस मामले में लंबी पूछताछ की थी. 38 वर्षीय रैना से करीब आठ घंटे तक सवाल-जवाब किए गए. रैना, जो भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 खेल चुके हैं, भी इस सट्टेबाजी ऐप से विज्ञापनों के जरिए जुड़े थे. ईडी ने उनके बयान को भी पीएमएलए के तहत दर्ज किया. इन ऐप्स पर निवेशकों और आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने और कर चोरी के आरोप हैं. हाल ही में, Parimatch नामक एक अन्य सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ कई राज्यों में छापेमारी की गई. इसके अलावा, गूगल और मेटा जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है.

ऑनलाइन सट्टेबाजी का बढ़ता बाजार

बाजार विश्लेषण के अनुसार, भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का बाजार 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का है. यह बाजार 30 प्रतिशत की दर से तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है कि इन ऐप्स के करीब 22 करोड़ भारतीय उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से आधे नियमित रूप से सट्टेबाजी करते हैं.  केंद्र सरकार ने हाल ही में असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया है. इसका मकसद अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम कसना है. ईडी और अन्य जांच एजेंसियां इन ऐप्स के जरिए होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सक्रिय हैं.

Tags :