कश्मीर: कश्मीर की खूबसूरत डल झील से जुड़ा एक छोटा सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भले ही कुछ सेकंड का है, लेकिन इसमें छिपा संदेश लोगों के दिल को छू लेने वाला है. वीडियो में डल झील में शिकारा चला रहा एक कश्मीरी नाविक एक पर्यटक से सामान्य बातचीत करता नजर आता है. बातचीत के दौरान नाविक पर्यटक से पूछता है कि वह कहां से आया है.
इस पर पर्यटक जवाब देता है – 'भारत'. यह सुनकर नाविक मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में पूछता है, “तो क्या मैं पाकिस्तान से हूं?” और फिर खुद ही कहता है, 'हम भी भारतीय हैं.'
इस पूरी बातचीत में न कोई बहस है, न गुस्सा और न ही कड़वे शब्द. नाविक ने बहुत शांत और सहज तरीके से यह बात कह दी कि कश्मीर भारत का हिस्सा है और यहां रहने वाले लोग भी भारतीय हैं. उसकी यही समझदारी और हाजिरजवाबी लोगों को खूब पसंद आ रही है. चंद सेकेंड का यह वीडियो देखने वाले को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि भारत अनेकता में एकता का राष्ट्र है.
Kashmiri Boatman tells tourist "We are asli Indian" ❤️🔥 pic.twitter.com/BWLrHwizBv
— Lakshay Mehta (@lakshaymehta08) January 9, 2026
इस वीडियो को X पर खूब पंसद किया जा रहा है. @lakshaymehta08 नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया. इसके बाद से ही लोग नाविक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि यह देशभक्ति दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है, जिसमें शोर या नफरत नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सच्चाई है.
लोगों को यह भी अच्छा लगा कि पर्यटक ने भी इस बात को सहजता से लिया और बातचीत का माहौल पूरी तरह सकारात्मक बना रहा. शायद यही वजह है कि यह वीडियो बिना किसी विवाद के, अच्छे संदेश के साथ वायरल हो रहा है.
यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब कश्मीर में पर्यटन धीरे-धीरे फिर से बढ़ रहा है. डल झील एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है. ऐसे वीडियो कश्मीर की शांति, अपनापन और वहां के लोगों की सोच को भी दर्शाते हैं. वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि अब कश्मीर की तस्वीर बदल रही है. कश्मीरी भी खुद को अब भारत का हिस्सा मान रहे हैं.