Lava Blaze Pro 5G Launch: लावा ने 16GB रैम और 50 MP कैमरा के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, पढ़े फोन की पूरी जानकारी

Lava Blaze Pro 5G Launch: लावा ने अपने ग्राहको के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Lava Blaze Pro 5G में 16GB रैम और 50 MP कैमरा जो बेहद शानदार है. अगर आप 15 हजार से कम रुपये में फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके बजट में परफेक्ट है. इस फोन […]

Date Updated
फॉलो करें:

Lava Blaze Pro 5G Launch: लावा ने अपने ग्राहको के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Lava Blaze Pro 5G में 16GB रैम और 50 MP कैमरा जो बेहद शानदार है. अगर आप 15 हजार से कम रुपये में फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके बजट में परफेक्ट है. इस फोन को 13 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च किया गया है. तो चलिए इस फोन की पूरी डिटेल जानते हैं.

Lava Blaze Pro 5G प्रोसेसर- Blaze Pro 5G फोन लावा कंपनी ने Dimensity 6020 चिपसेट के साथ पेश किया है.

डिस्प्ले- वहीं लावा के नए स्मार्टफोन Blaze Pro 5G की डिस्पले की बात करें तो इस फोन को 6.78 IPS LCD स्क्रीन के साथ लाया गया है. फोन में FHD+ डिस्प्ले, 120hz रिफ्रेश रेट में मिलता है.

रैम और स्टोरेज- Lava Blaze Pro 5G स्मार्ट फोन को 8 GB+8GB रैम के साथ लाया गया है. फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है.

कैमरा- Lava Blaze Pro 5G को 50 MP+2MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है. इस फोन में 8-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जा रहा है.

बैटरी- लावा कंपनी के नए स्मार्टफोन में 5000MAH की बैटरी और 33 W फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलता है.

कलर- वहीं  Lava Blaze Pro 5G फोन की कलर की बात करें तो इसे दो कलर में लॉन्च किया गया है. पहला Starry Night और Radiant Pearl कलर में उपलब्ध है. आपको बता दें कि, लावा का नया स्मार्टफोन Android 13 पर रन करता है फोन डुअल सिम 5G सपोर्ट के साथ दिया जा रहा है.