Mahira Khan Trolled: भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को देशभर में व्यापक समर्थन मिल रहा है, लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों ने इसकी कड़ी आलोचना की है. कई पाकिस्तानी हस्तियों ने इसे 'कायराना' करार दिया, जिसके जवाब में बिग बॉस 18 के प्रतियोगी अविनाश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
अविनाश ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान को निशाने पर लिया और भारतीय हस्तियों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि वह एक ऐसे देश में रहती हैं, जहां उन्हें अपनी राय रखने की आजादी है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान पर बिना सबूत के आरोप लगाए जा रहे हैं और भारत के खिलाफ कई तीखे बयान दिए. इस पोस्ट ने विवाद को जन्म दिया. जवाब में विनाश मिश्रा ने माहिरा की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए तंज कसा.
अविनाश ने लिखा कि माहिरा दीदी, हमें पाकिस्तान पर दोष लगाने की जरूरत नहीं, पूरी दुनिया ने सबूत देखे हैं. अब हालात सुधरने पर भारत में काम मांगने मत आना. अपने देश का साथ देने के लिए तुम्हें झुकना पड़ रहा है. यहां कुछ सेलेब्स अपनी लोकप्रियता और फॉलोअर्स के लिए देश के खिलाफ हो गए हैं, उनकी बारी भी आएगी. अविनाश ने भारतीय हस्तियों की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तानी सेलेब्स, जिन्होंने भारतीय दर्शकों से नाम और शोहरत कमाई, अब भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को शर्मनाक बता रहे हैं. यह पाखंड की हद है.
अविनाश ने बी टाउन के सितारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे सेलेब्स कहां हैं? अगर आप अपने ब्रांड या फॉलोअर्स के लिए देश का साथ नहीं दे सकते, तो दिखावा न करें. चुप्पी तटस्थता नहीं, कायरता है. अविनाश से पहले, अभिनेत्री रुपाली गांगुली भी पाकिस्तानी कलाकारों की आलोचना कर चुकी हैं. उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को निशाना बनाया था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए.