जन्माष्टमी के बाद ये राशि वाले हो जाएंगे मालामाल, 'ग्रहों के राजकुमार' बदलेंगे अपनी चाल

Mercury Transit: ज्योतिषशास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. मान्यता है कि बुध जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. बुध की चाल का असर कुछ राशि वालों पर शुभ तो कुछ राशि वालों पर अशुभ प्रभाव डालता है. आइए जानते हैं बुध का कर्क राशि में गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: freepik

Mercury Transit: ज्योतिषशास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है. जब भी बुध अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए यह अशुभ फल प्रदान करने वाला होता है. 22 अगस्त को बुध कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. बुध के कर्क राशि में प्रवेश करने से कुथ राशि वालों के शुभ दिन शुरू हो जाएंगे. 

माना जाता है कि अगर कुंडली में बुध की कुंडली अच्छी स्थिति है तो भाग्य का साथ आपको मिलेगा. वहीं, बुध की अशुभ स्थिति आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकती है. इसके बाद जन्माष्टमी पर बुध उदय हो जाएंगे. इससे कुछ राशि वालों के जीवन में खुशियों का अंबार लग जाएगा. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए बुध का गोचर शानदार रहने वाला है. 

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध का गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. बुध के उदय होने से इस राशि वाले के लोगों का भाग्य उनका साथ देने लगेगा. इसके साथ ही इस राशि वालों का दांपत्य जीवन भी सुखमय हो जाएगा. प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. 

मकर राशि 

मकर राशि वालों का बुध भाग्य चमकाने वाले हैं. इस राशि वालों के लिए यह समय उन्नति दिलाने वाला होगा. अगर आप मेहनत करेंगे तो लाइफ में अच्छे मौके मिलेंगे. इनकम के कई सारे सोर्स बनेंगे. 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों के बुध का उदय काफी अच्छा रहने वाला है. इस राशि वालों के लिए कोई डील फाइनल हो सकती है. भविष्य में आपको लाभ होगा. कुल मिलाकर बुध का गोचर इस राशि वालों के लिए बेहद ही अच्छा रहने वाला है. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  भारतवर्ष न्यूज इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Tags :