Ganesh Temple: भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. हिंदू धर्म में लोग मानते हैं कि उनकी पूजा से सभी बाधाएं और दुख दूर हो जाते हैं. दुनिया भर में गणेश जी के कई मंदिर हैं. जहां भक्तों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. इन्हीं में से एक है राजस्थान के नागौर जिले में स्थित प्राचीन गणेश बावड़ी मंदिर जहां श्रद्धालुओं का विश्वास है कि कुंवारे लड़के-लड़कियों के विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं. साथ ही लोगों का मानना है कि जिन लोगों को भी संतान सुख नहीं मिल पा रहा होता है. उन्हें यहां आने से ये सुख प्राप्त होता है.
राजस्थान के नागौर जिले में भगवान गणेश बावड़ी मंदिर स्थित है. यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना है. कहते हैं कि इस स्थान पर बावड़ी की खुदाई के दौरान गणेश जी की मूर्ति प्राप्त हुई थी. बाद में इस मूर्ति को एक चबूतरे पर स्थापित कर पूजा शुरू की गई और धीरे-धीरे एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ.
यहां मान्यता है कि जिन लड़के-लड़कियों की शादी में विलंब हो रहा हो या अड़चनें आ रही हों, वे बुधवार को इस मंदिर में मूंग और ध्रुवा चढ़ाकर परिक्रमा करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह की बाधाएं दूर हो जाती हैं. इसके अलावा जो लोग संतान प्राप्ति में समस्या का सामना कर रहे हों, उन्हें इस मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान और परिक्रमा करने से संतान की प्राप्ति होती हैं.
मंदिर परिसर में भगवान गणेश के साथ उनके पिता शिवजी का मुक्तेश्वर महादेव मंदिर भी स्थित है. यहां नियमित पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होने और समृद्धि प्राप्त होने की मान्यता है.हर दिन यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जो इस स्थान की आध्यात्मिक ऊर्जा को प्रमाणित करती है.