सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए जाएंगे राम और कृष्ण के पाठ

Ram Van Path Gaman: मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक और अधूरे कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपना कदम बढ़ा दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Ram Van Path Gaman: मध्य प्रदेश में राम पथ गमन योजना पर सरकार लंबे समय से काम कर रही है. यह वे स्थल हैं जहां से भगवान राम वनवास के समय गुजरे थे. ऐसे स्थलों को विशेष तौर पर विकसित कर तीर्थ स्थल बनाने की सरकार की योजना है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया.

सीएम ने कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा में राम और कृष्ण के पाठ पढ़ाए जाएंगे. एमपी की राजधानी भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव ने योग दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, रामपथ गमन और श्री कृष्ण पथ गमन दो परियोजनाओं को राज्य सरकार ने अपने हाथ में लिया है. भगवान राम और कृष्ण राज्य में जिन-जिन स्थानों पर गए हैं, उन स्थानों को राज्य सरकार ने तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है.

 पाठ्यक्रम में भी शामिल 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगामी योजना का जिक्र करते हुए कहा, भगवान राम और कृष्ण की उपलब्धियों को उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने वाले हैं क्योंकि बच्चों और छात्रों को भगवान राम और कृष्ण की राह बतानी जरूरी है. बीजेपी के घोषणा पत्र में भी जो बातें कही गई हैं उन पर सरकार गठन के बाद से फैसला लेना शुरू कर दिया है. 

 योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया

बता दे कि मध्य प्रदेश में राम पथ गमन योजना पर सरकार लंबे समय से काम कर रही है. यह वह स्थल हैं जहां से भगवान राम वनवास काल में गुजरे थे. इन स्थलों को विशेष तौर पर विकसित कर तीर्थ स्थल बनाने की राज्य सरकार की योजना है. मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए कुछ जिलों का चयन भी कर लिया है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ लोगों ने योगा किया. सीएम मोहन यादव ने राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Tags :