बिहार में NDA के सीट बंटवारे से खुश नहीं कुशवाहा, आज RLM प्रमुख से मिलेंगे अमित शाह

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को तुरंत दिल्ली बुलाया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@Nitishvkma)

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को तुरंत दिल्ली बुलाया है. यह कदम गठबंधन में बढ़ते तनाव को कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

बिहार में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मतभेद सामने आए हैं. खासकर, महुआ विधानसभा सीट को लेकर विवाद गहरा गया है. सूत्रों के मुताबिक, यह सीट पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के लिए तय की गई थी. लेकिन अब खबर है कि इसे चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दे दिया गया है. इस फैसले से कुशवाहा नाराज हैं. उन्होंने अपने बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को महुआ से चुनाव लड़ाने की योजना बनाई थी. इस मुद्दे पर उनके समर्थकों के साथ चर्चा भी शुरू हो चुकी है.

भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी

उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में एनडीए की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है. यह बयान तब आया जब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनके आवास पर देर रात तक बैठक की. इस बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में यह जानने की कोशिश की कि भाजपा नेताओं ने बैठक के बाद क्या कहा. लेकिन भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई बड़े भाजपा नेता कुशवाहा के आवास पर पहुंचे. इस बैठक में नित्यानंद राय और मंत्री नितिन नवीन भी शामिल थे. रात दो बजे तक चली इस चर्चा में सीट बंटवारे पर सहमति बनाने की कोशिश की गई. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, कोई समझौता नहीं हो सका. बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने मीडिया से कोई बात नहीं की.

कुशवाहा की पार्टी नेताओं की बैठक रद्द

कुशवाहा को अब अमित शाह ने दिल्ली बुलाया है. उनके साथ नित्यानंद राय भी दिल्ली जाएंगे. इस मुलाकात से गठबंधन में तनाव कम होने की उम्मीद है. पटना में आज होने वाली कुशवाहा की पार्टी नेताओं की बैठक रद्द कर दी गई है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में होने वाली चर्चा में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में एनडीए के भीतर यह तनाव गठबंधन की रणनीति को प्रभावित कर सकता है. कुशवाहा की नाराजगी और महुआ सीट को लेकर विवाद से गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं. अगर समय रहते इस मुद्दे का हल नहीं निकला, तो इसका असर बिहार की सियासत पर पड़ सकता है.

Tags :