चंडीगढ़: मनोरंजन जगत से एक बेहद चौंकाने वाली और खौफनाक खबर सामने आई है. मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं. इस बार गैंग ने सीधे सिंगर को नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और गायक दिलनूर को धमकी भरा मैसेज भेजकर 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है.
इससे पहले सुपरस्टार सलमान खान भी बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए थे. उनको धमकी देने के बाद बिश्नोई गैंग पर पुलिस और सरकार लगातार निगरानी बनाए हुए है. बता दें कि सलमान इनकी हिटलिस्ट में नंबर1 हैं.
मोहाली निवासी सिंगर दिलनूर ने पुलिस में दर्ज कराई FIR में बताया कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल और वॉइस मैसेज मिला है. खुद को आरजू बिश्नोई बताने वाले शख्स ने बेहद डरावने लहजे में कहा कि बी प्राक को मैसेज पहुंचा दो कि हमें 10 करोड़ रुपए चाहिए. तुम्हारे पास एक हफ्ते का समय है. तुम दुनिया के किसी भी देश में चले जाओ. इस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. वहीं बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
यह पहली बार नहीं है जब मनोरंजन जगत का कोई सितारा इस गैंग के रडार पर आया हो. इससमे पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भी 2024 में इसी गैंग से धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें कड़ी पुलिस सुरक्षा दी गई. सुपरस्टार सलमान खान लंबे समय से इस गैंग की हिट लिस्ट में टॉप पर हैं. हाल ही में बिश्नोई गैंग की बढ़ती हिंसक गतिविधियों को देखते हुए कनाडा सरकार ने इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है.
कनाडा सरकार के मुताबिक, यह गैंग भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरन वसूली, हत्या और आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा है. बी प्राक जैसे बड़े नाम को मिली इस धमकी ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. इंडस्ट्री में पहले से ही गैंगस्टरर्स का दबदबा कायम है. खासकर पंजाबी सिंगर इनके निशाने पर बने रहते हैं.