IND vs NZ: इंदौर में डेरिल मिशेल का महा-शतक, डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिशेल का तूफान देखने को मिला है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

इंदौर: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिशेल का तूफान देखने को मिला है. मिशेल ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए शानदार शतक जड़ दिया है. यह इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा और भारत के खिलाफ वनडे करियर का चौथा शतक है. उनके लगातार फार्म को देखते हुए कई लोग उनको भारत का असली विपक्ष मान रहे हैं.

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कीवी टीम ने महज 58 रन पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे और भारतीय गेंदबाज हावी नजर आ रहे थे. नंबर 4 पर आए डेरिल मिशेल ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि आक्रामक अंदाज में रन बनाकर दबाव भारत पर शिफ्ट कर दिया. उन्होंने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें कई गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.

एबी डिविलियर्स के खास रिकॉर्ड की बराबरी

इस शतकीय पारी के साथ ही मिशेल ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. डैरिल मिशेल अब भारत के खिलाफ वनडे में 4 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट को पीछे छोड़ दिया है.

भारतीय पिचों पर अनस्टॉपेबल हैं मिशेल

डेरिल मिशेल के आंकड़े बताते हैं कि उन्हें भारतीय स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों से कोई डर नहीं लगता. इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 84 रन बनाए थे. दूसरे मैच में 131 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. पिछले 7 मैचों में उन्होंने 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जिसमें 3 शतक शामिल हैं.

ग्लेन फिलिप्स के साथ अहम साझेदारी

मिशेल को दूसरे छोर से ग्लेन फिलिप्स का भरपूर साथ मिला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. इंदौर की छोटी बाउंड्री का फायदा उठाते हुए मिशेल ने भारतीय स्पिन कुलदीप यादव और जडेजा के खिलाफ भी खुलकर स्वीप शॉट्स खेले.

Tags :