'पापा, मैं फंस गया हूं...', नोएडा में टेकिए की दर्दनाक मौत, नाले में डूबने से पहले पिता को किया था आखिरी फोन

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 150 से एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, युवराज मेहता की अपनी कार समेत गहरे नाले में डूबने से मौत हो गई.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 150 से एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, युवराज मेहता की अपनी कार समेत गहरे नाले में डूबने से मौत हो गई. मरने से पहले युवक ने अपने पिता को फोन कर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन घंटों तक चली जद्दोजहद के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.

युवराज गुरुग्राम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. शनिवार रात जब वह अपनी ग्रैंड विटारा कार से घर लौट रहे थे, तभी सेक्टर 150 में एक निर्माणाधीन इमारत के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नाले की दीवार तोड़ते हुए पानी से भरे बेसमेंट में जा गिरी. कार गिरने के तुरंत बाद युवराज ने अपने पिता राज कुमार मेहता को फोन किया और कहा "पापा, मैं फंस गया हूं, कार नाले में गिर गई है." बदहवास पिता तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां का मंजर देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई.

घंटों तक गुहार पर नहीं मिला तैराक

पीड़ित के पिता और दोस्तों का आरोप है कि प्रशासन की सुस्ती ने युवराज की जान ले ली. चश्मदीदों के मुताबिक, युवराज करीब पौने दो घंटे तक कार के अंदर से चिल्लाता रहा "कृपया मुझे बचाओ, मुझे किसी भी तरह बाहर निकालो." परिजनों का दावा है कि पुलिस मौके पर तो थी, लेकिन उनके पास कोई तैराक नहीं था जो गहरे पानी में उतरकर कार का दरवाजा खोल सके. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें देरी से पहुंचीं और जब तक रेस्क्यू शुरू हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सुबह करीब 5 बजे युवराज का शव बाहर निकाला गया.

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में खराब विजिबिलिटी और तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है. हालांकि, स्थानीय निवासियों ने नोएडा अथॉरिटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार अथॉरिटी से मांग की थी कि नाले के पास रिफ्लेक्टर और बैरिकेड्स लगाए जाएं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सेक्टर 150 की इस सड़क पर रात में विजिबिलिटी कम रहती है और बाउंड्री वॉल टूटी होने के कारण कार सीधे बेसमेंट में समा गई.

Tags :