Saiyara TV premiere: 50 करोड़ की लागत, 575 करोड़ की कमाई! अब छोटे पर्दे पर मचाएगी धमाल

साल 2025 की सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हिंदी फिल्म ‘सैयारा’ अब टीवी पर आने वाली है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस रोमांटिक-म्यूजिक ड्रामा ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि सोशल मीडिया और गूगल ट्रेंड्स पर भी लंबे समय तक टॉप पर बनी रही.

Date Updated
फॉलो करें:

Saiyara TV premiere: साल 2025 की सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हिंदी फिल्म ‘सैयारा’ अब टीवी पर आने वाली है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस रोमांटिक-म्यूजिक ड्रामा ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि सोशल मीडिया और गूगल ट्रेंड्स पर भी लंबे समय तक टॉप पर बनी रही. फिल्म की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए अब इसका टीवी प्रीमियर भी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

‘सैयारा’ का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया था और फिल्म में प्यार, टूटन और जुनून की कहानी को म्यूजिक के साथ खूबसूरती से पेश किया गया. रिलीज़ के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का बड़े पैमाने पर प्यार मिला और अब यह पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रही है. चैनल की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक ‘सैयारा’ का ग्रैंड टीवी प्रीमियर 30 दिसंबर को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर होगा. चैनल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा—“एक ऐसी लव स्टोरी, जिसके बारे में हर कोई बात करना बंद नहीं कर सकता. प्यार, पैशन और हार्टब्रेक… ‘सैयारा’ के लिए तैयार हो जाइए.”

बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा

18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था. IMDB की रिपोर्ट के अनुसार ‘सैयारा’ का बजट करीब 50 करोड़ रुपये था, लेकिन दर्शकों की भारी संख्या में मौजूदगी ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. इसने वर्ल्डवाइड 575.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो अपने बजट से 11.5 गुना ज्यादा है. इसी के साथ यह 2025 की भारत की तीसरी और बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

ओटीटी पर भी सुपरहिट रही फिल्म

सिनेमाघरों में छाने के बाद ‘सैयारा’ लगभग दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हुई. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया, जहां इसे व्यूअरशिप के मामले में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ओटीटी पर आने के बाद भी फिल्म लंबे समय तक ट्रेंडिंग लिस्ट में रही.

स्टारकास्ट की पहली बड़ी छलांग

अहान पांडे, जो बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे हैं, ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. डेब्यू फिल्म में ही उन्हें भरपूर प्रशंसा मिली. वहीं अनीत पड्डा भी पहली बार लीड एक्ट्रेस के रूप में नज़र आईं और अपने किरदार के लिए खूब सराही गईं.

अब जब फिल्म टीवी पर आ रही है, तो उन दर्शकों के लिए यह शानदार मौका है जिन्होंने इसे सिनेमाघर या ओटीटी पर मिस कर दिया था. साल के अंत में ‘सैयारा’ का यह प्रीमियर फैंस के लिए एक खास अनुभव साबित हो सकता है.

Tags :