‘आज की रात’ ने 1 बिलियन व्यूज किए पार, स्त्री 2 का जादू अभी भी बरकरार, तमन्ना पर मर मिटे फैंस

बॉलीवुड के आइकॉनिक डांस नंबर्स की लिस्ट में अब एक और ऐतिहासिक नाम जुड़ गया है. फिल्म स्त्री 2 का सुपरहिट गाना आज की रात यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पार कर चुका है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

मुंबई: बॉलीवुड के आइकॉनिक डांस नंबर्स की लिस्ट में अब एक और ऐतिहासिक नाम जुड़ गया है. फिल्म स्त्री 2 का सुपरहिट गाना आज की रात यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पार कर चुका है. 2024 में रिलीज होते ही चार्टबस्टर बना यह गाना आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस खास उपलब्धि पर गाने की स्टार परफॉर्मर तमन्ना भाटिया ने फैंस के प्रति आभार जताया है. 

इस बड़ी सफलता के बाद तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर गाने के शूट से जुड़े बिहाइंड-द-सीन्स  वीडियो शेयर किए. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज़ तक! सभी प्यार के लिए धन्यवाद.”

तमन्ना भाटिया ने जताया प्यार

पहले वीडियो में तमन्ना कोरियोग्राफर विजय गांगुली और क्रू के साथ मॉनिटर पर सीन देखती नजर आती हैं. विजय शॉट की तारीफ करते हुए एक और टेक का सुझाव देते हैं, जिस पर तमन्ना मज़ाकिया अंदाज़ में “नहीं!” कहकर माहौल हल्का कर देती हैं. दूसरे क्लिप में वे सह-कलाकारों के साथ टेक देती दिखती हैं और फिर परफॉर्मेंस को खुद मॉनिटर पर चेक करती हैं.

म्यूजिक और स्टाइल का परफेक्ट मेल

आज की रात एक सेंसुअल और स्टाइलिश डांस नंबर है, जिसे मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है. इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जबकि संगीत सचिन–जिगर ने दिया है. गाने में एक रहस्यमयी रोमांटिक एहसास है, जिसमें महिला अपने प्रेमी से दूरी बनाए रखने की शर्त रखती है. तमन्ना का डांस, एक्सप्रेशंस और स्क्रीन प्रेज़ेंस इस गाने की सबसे बड़ी यूएसपी बने.

2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹900 करोड़ की कमाई कर 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपनी जगह बनाई.

तमन्ना की अगली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना अब अपनी आने वाली फिल्म VVAN: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट की तैयारी में जुटी हैं. दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे. सेंट्रल इंडिया की पौराणिक पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म भारतीय लोककथाओं और रहस्यों से भरा एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है. यह फिल्म 15 मई को रिलीज होगी.

Tags :