Shahrukh Khan Death Threat: शाहरुख खान को कुछ दिनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस धमकी देने वाले की खोज में जुटा था. इस मामले में मुंबई पुलिस को सफलता मीलि है. छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार हुए आरोपी से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है.
मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी फैजान खान को आज सुबह पंडरी पुलिस स्टेशन से पकड़ा गया. पुलिस द्वारा आज उन्हें वहां पेश होने के लिए कहा गया था. मुंबई पुलिस आरोपी फैजान खान के गिरफ्तारी के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगने रायपुर पहुंची थी.
ऑनलाइ मोड़ से पेश होने की अपील
मिल रही जानकारी के मुताबिक आज आरोपी फैजान को 11 बजे जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा. जिसके बाद उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाने की तैयारी है. 14 नवंबर को आरोपी को बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है. हालांकि इस मामले के आरोपी का कहना है कि पिछले दो दिनों से उसे काफी धमकियां मिल रही है. उसने अपनी जान की सुरक्षा का हवाला देते हुए ऑनलाइ मोड़ से अदालत में पेश होने की अपील की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शाहरुख खान ने कुछ दिनों पहले अपना जन्मदिन मनाया था. हालांकि सुरक्षा के कारण हर बार की तरह वो अपने फैंस से मिलने मन्नत के छत पर नहीं आए थे. उनको धमकी मिलने के बाद पुलिस काफी गंभीरता से मामले की जांच कर रही थी. हालांकि इससे पहले सलमान खान को भी कई धमकियां मिल चुकी है. पुलिस ने धमकी भेजने वालों में से दो को गिरफ्तार भी कर लिया है.