'इंडिया दुर्घटना से बहुत दुखी हूं', अमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद विमान हादसे में की ट्रांसपेरेंट जांच की मांग

महानायक अमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख जताया. अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि एयर इंडिया दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. सभी प्रभावितों के लिए मेरी सहानुभूति. उन्होंने पारदर्शी जांच की मांग की और कहा कि दुख को एकजुटता में बदलें.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Amitabh Bachchan on Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसा हाल के वर्षों में भारत के लिए सबसे बड़ा हवाई दुर्घटना था. इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों में एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई. जिससे पूरे देश को गहरा झटका लगा है. महानायक अमिताभ बच्चन ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया. अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि एयर इंडिया दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. सभी प्रभावितों के लिए मेरी सहानुभूति.

अमिताभ बच्चन ने इस पूरे मामले में पारदर्शी जांच की मांग की और कहा कि दुख को एकजुटता में बदलें. सार्थक कार्रवाई और त्वरित सबक लें. अमिताभ ने एक निजी नुकसान का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त ने अपने बेटे को खो दिया. उन्होंने लिखा कि यह दुख अकल्पनीय है. हम प्रार्थना करते हैं कि परिवार को यह नुकसान सहने की शक्ति मिले.

बॉलीवुड के सितारों ने भी जताया शोक

अमिताभ के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. शाहरुख खान ने एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद हादसे की खबर से दुखी हूं. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थनाएं. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि विमान हादसे की खबर से दुख हुआ. मैं इस दुख के पल में पीड़ितों के परिवार वालों के साथ हूं. कंगना रनौत ने लिखा कि यह खबर बेहद दर्दनाक है. ईश्वर प्रभावित परिवारों को शक्ति दे. अक्षय कुमार ने पोस्ट किया कि इस हादसे से स्तब्ध हूं. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं. प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन और करण जौहर ने भी शोक जताया.

ब्लैक बॉक्स की हो रही जांच 

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे के 28 घंटे बाद ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि ब्लैक बॉक्स का डेटा डिकोड किया जा रहा है. इससे हादसे के कारणों का पता लगेगा. सरकार ने एयर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की सुरक्षा जांच का भी आदेश दिया है. यह हादसा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की पहली घातक दुर्घटना है. इससे विमानन सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंजन, ईंधन और हाइड्रोलिक सिस्टम की गहन जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के नतीजे जल्द सामने आएंगे. हादसे ने यात्रियों और उनके परिवारों को गहरे दुख में डुबो दिया. सरकार ने प्रभावित परिवारों को सहायता का वादा किया है. साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है.  

Tags :