अनुराग कश्यप का बड़ा खुलासा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'निषांची' बनाना चाहते थे निर्देशक

अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म 'निशानची' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म 'निशानची' को लेकर सुर्खियों में हैं. सिनेमाघरो में 19 सितंबर को आने वाली इस फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म का टीज़र और कुछ गाने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुके हैं. अब सभी को इसके ट्रेलर का इंतज़ार है.

हाल ही में गल्टा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि 'निशानची' को पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि 2016 में इस फिल्म की घोषणा सुशांत के साथ की गई थी. लेकिन बाद में उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस की दो बड़ी फिल्में 'दिल बेचारा' और 'ड्राइव' मिलीं. जिसके बाद वह मेरी फिल्मों को इग्नोर करने लगे. फिर यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. सुशांत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था. 

सुशांत की आखिरी फिल्म और प्रशंसकों की यादें

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' थी, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर मुफ्त में रिलीज़ हुई. उनकी मृत्यु के बाद कई विवाद भी सामने आए. अनुराग ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत को वाईआरएफ और धर्मा जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस से मान्यता चाहिए थी. आज भी उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हैं और उनकी फिल्मों को देखकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.'निशानची' का टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों में उत्साह है. अनुराग कश्यप ने टीज़र शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि तैयारी कर दी है! भावनाओं का तड़का, हरकतों का धमाका और गुलेल, कट्टा, गाड़ी, घोड़ा तो है ही भैया. टीज़र में फिल्म की कहानी और किरदारों की झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की याद दिला रही है.

निशानची की टीजर पर प्रतिक्रिया 

नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर इसकी तुलना अनुराग की गैंग्स ऑफ वासेपुर से की है. 'निशानची' की रिलीज़ डेट नज़दीक आने के साथ ही दर्शकों का उत्साह बढ़ रहा है. फिल्म के गाने और टीज़र को मिल रही प्रतिक्रिया से साफ है कि अनुराग कश्यप एक बार फिर दमदार कहानी लेकर आ रहे हैं. ऐश्वर्या ठाकरे का किरदार भी चर्चा में है. दर्शक यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या यह फिल्म अनुराग की पुरानी फिल्मों की तरह दमदार होगी.

Tags :