'अनकहे संघर्षों को मैंने देखा....', विराट कोहली के संन्यास के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया भावुक संदेश

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर दुनिया भर के प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया. अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा कि लोग तुम्हारे रिकॉर्ड और उपलब्धियों की चर्चा करेंगे, लेकिन मैं उन अनकहे संघर्षों को याद रखूंगी, उन आंसुओं को जो तुमने छिपाए और उस असीम प्रेम को जो तुमने इस प्रारूप के लिए दिखाया. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Anushka Sharma Message for Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिसेक बाद उनकी पत्नी अनुष्क्र शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उनके इस जर्नी को लेकर बधाई दी है. अनुष्का ने स्वीकार किया है कि वह भी कई अन्य लोगों की तरह मानती थीं कि विराट टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक खेलेंगे, लेकिन उन्होंने उनके इस फैसले को प्रेम और सम्मान के साथ स्वीकार किया.
 

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर दुनिया भर के प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया. अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा कि लोग तुम्हारे रिकॉर्ड और उपलब्धियों की चर्चा करेंगे, लेकिन मैं उन अनकहे संघर्षों को याद रखूंगी, उन आंसुओं को जो तुमने छिपाए और उस असीम प्रेम को जो तुमने इस प्रारूप के लिए दिखाया. 

अनुष्का ने शेयर किया पोस्ट 

अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं जानती हूं कि इसने तुमसे कितना कुछ लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद तुम अधिक परिपक्व और विनम्र होकर लौटे. तुम्हें इस यात्रा में निखरते देखना मेरे लिए सौभाग्य रहा. उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से सोचती थी कि तुम सफेद जर्सी में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहोगे. लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी और यही तुम्हारी ताकत है. मेरा प्यार, तुमने इस विदाई का हर पल पूरी शिद्दत से कमाया है.

कोहली का टेस्ट करियर

विराट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि सफेद वस्त्रों में खेलना एक गहन अनुभव है. यह मेहनत, लंबे दिन और उन छोटे पलों का मिश्रण है, जो अनदेखे रहते हैं, लेकिन हमेशा मेरे साथ रहेंगे. कोहली ने टेस्ट मैचों में 30 सेंचुरी और 31 हॉफ सेंचुरी शामिल हैं. कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे. 2019 तक उन्होंने 84 मैचों में 54.97 की औसत से 7,202 रन बनाए थे. हालांकि 2020 के बाद 39 मैचों में उनकी औसत 30.72 रही, जिसमें केवल तीन शतक आए. इस गिरावट के बावजूद कोहली का टेस्ट करियर उनकी प्रतिबद्धता और जुनून का प्रतीक रहा. अनुष्का का यह संदेश न केवल उनके निजी समर्थ बल्कि उनके लिए एक भावनात्मक समर्थन भी दर्शाता है.

Tags :