'मैं मुसलमान हूं...' एआर रहमान ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, रामायण में काम करने का शेयर किया एक्सपीरियंस

भारत के जाने माने सिंगर और कंपोजर एआर रहमान इन दिनों नितेश तिवारी की रामायण एल्बम कंपोज करने के लिए चर्चा में हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में रहमान ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया साथ ही आस्था से जुड़े सवालों का भी जवाद दिया.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारत के जाने माने सिंगर और कंपोजर एआर रहमान के लिए साल 2025 काफी व्यस्त रहा. अब इन दिनों एआर रहमाना नितेश तिवारी की रामायण की एल्बम कंपोज करने के लिए चर्चा में हैं. अब गीतकार ने इसे लेकर खुलकर बातचीत की है, क्योंकि मुस्लिम होने के बावजूद उनका हिंदु महाकाव्य में काम करने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि कला और ज्ञान को धार्मिक सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता.

'रामायण और महाभारत पढ़ी है..'

भारत के दिग्गज ऑक्सर विनिंग संगीतकार एआर रहमान इन दिनों इस साल के अंत में रिलीज होने वाली फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ही भारतीय महाकाव्यों का ज्ञान था. उन्होंने आगे बताया, 'मैंने ब्राह्मण विद्यालय में पढ़ाई की है, और हर साल हमारे यहां रामायण और महाभारत पढ़ाई जाती थी. इसलिए कहानी की समझ मेरे लिए नई नहीं है.'

रहमान ने कहा कि महाकाव्य का सार धार्मिक पहचान के बजाय मूल्यों और आदर्शों में निहित है. ये कहानियां कहानी इस बात पर जोर देती है कि कोई व्यक्ति कितना गुणी और उच्च सिद्धांतों वाला है. लोग बहस कर सकते हैं, लेकिन मैं हर अच्छी चीज को महत्व देता हूं, जो भी हम सीख सकते हैं.

'मैं मुसलमान हूं..' एआर रहमान

रहमान ने आगे कहा कि 'मैं मुसलमान हूं, रामायण हिंदू धर्म की रचना है.' रहमान ने स्पष्ट किया कि समाज को संकीर्ण सोच और स्वार्थ से ऊपर उठना चाहिए. लोग बहस कर सकते हैं, लेकिन मैं सभी अच्छी चीजों को महत्व देता हूं, हर उस अच्छी चीज को जो आप सीख सकते हैं. आगे उन्होंने धार्मिक शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि ज्ञान को उसके स्रोत की परवाह किए बिना ग्रहण किया जाना चाहिए.

रामायण की रिलीज और कलाकार

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और नमित मल्होत्रा द्वारा निर्मित रामायण भव्य पैमाने पर बन रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो वहीं साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा यश रावण, सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल  दशरथ और रकुल प्रीत सिंह सूर्पनखा के किरदार में दिखेंगी. 

Tags :