Deepika Padukone: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण को 70वें जन्मदिन पर विशेष शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) लॉन्च किया. इस स्कूल की स्थापना और वित्तपोषण दीपिका ने किया. उनके पिता, पूर्व विश्व नंबर 1 और ऑल इंग्लैंड चैंपियन प्रकाश पादुकोण, इसके मेंटर हैं. दीपिका ने अपने पिता के बैडमिंटन के प्रति जुनून को सराहा.
पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन पहले साल में 18 भारतीय शहरों में कोचिंग देगा. इनमें बेंगलुरु, एनसीआर, सांगली और सूरत समेत कई जगह शामिल हैं. दीपिका को इस पहल पर गर्व है. उन्होंने कहा कि यह स्कूल बैडमिंटन के जरिए युवाओं को प्रेरित करेगा. यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में मदद करता है.
दीपिका ने सोशल मीडिया पर पिता के साथ तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा कि बैडमिंटन खेलते हुए मैंने देखा कि यह खेल जीवन को कैसे बदल सकता है. PSB के जरिए हम बैडमिंटन का आनंद और अनुशासन सभी तक पहुंचाना चाहते हैं. हम एक स्वस्थ और प्रेरित पीढ़ी बनाना चाहते हैं. उन्होंने पिता के जुनून को सलाम किया. दीपिका ने कहा कि 70 की उम्र में भी पापा बैडमिंटन के लिए समर्पित हैं. हम उनके सपने को साकार करेंगे. प्रकाश पादुकोण ने PSB को खेल के लिए मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के लिए अनुशासन और लचीलापन सिखाता है. यह जीतने की मानसिकता देता है. PSB का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण कोचिंग को सुलभ बनाना है. हम जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारेंगे. प्रकाश ने भारतीय बैडमिंटन के भविष्य को मजबूत करने की बात कही.
दीपिका ने बचपन में बैडमिंटन खेला. उनके पिता के मार्गदर्शन में उन्होंने इस खेल से बहुत कुछ सीखा. PSB के जरिए वह युवाओं को प्रेरित करना चाहती हैं. यह स्कूल नए खिलाड़ियों को अवसर देगा. दीपिका का मानना है कि बैडमिंटन न केवल खेल है, बल्कि जीवन को बेहतर बनाने का जरिया है. PSB की लॉन्चिंग ने खेल प्रेमियों में उत्साह पैदा किया है. सोशल मीडिया पर दीपिका की इस पहल की तारीफ हो रही है. लोग प्रकाश पादुकोण के योगदान को भी याद कर रहे हैं.