Dua: बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस दिवाली अपने प्रशंसकों को बेहद ही खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह की पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन तस्वीरों में परिवार के साथ उनके दिवाली उत्सव की झलक ने सबका दिल जीत लिया.
तस्वीरों में दीपिका, रणवीर और उनकी बेटी दुआ पारंपरिक परिधानों में नजर आए. रणवीर ने ऑफ-व्हाइट कुर्ता और कोट पहना, जिसके साथ ज्वेलरी उनकी शोभा बढ़ा रही थी. दीपिका लाल सूट और आकर्षक गहनों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी बेटी दुआ ने लाल ड्रेस में अपनी मां के साथ ट्विनिंग की, जो बेहद प्यारी लग रही थी. एक तस्वीर में दीपिका ने दुआ को गोद में लिया, जबकि रणवीर ने उन्हें प्यार से गले लगाया. आखिरी तस्वीर में दीपिका और दुआ साथ में दिवाली पूजा करते दिखे, जिसने इस पल को और खास बना दिया.
दुआ की पहली तस्वीरें देखते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने लिखा कितना प्यारा! वहीं राजकुमार राव ने लिखा भगवान आपका भला करे. अनन्या पांडे ने उत्साह में लिखा हे भगवान! वहीं, रिया कपूर ने भी बहुत प्यारा कहकर अपनी खुशी जताई. प्रशंसकों ने दुआ की मासूमियत और इस परिवार की खूबसूरती की जमकर तारीफ की. दीपिका और रणवीर ने पिछले साल दुआ का नाम साझा करते हुए बताया था कि इसका अर्थ प्रार्थना है. उन्होंने कहा कि दुआ उनकी प्रार्थनाओं का जवाब है, जिसने उनके जीवन को प्यार और खुशी से भर दिया. इस बार की तस्वीरों ने उनके इस भाव को और गहरा कर दिया. प्रशंसकों के लिए यह दिवाली उपहार किसी खजाने से कम नहीं था.
बॉलीवुड के इस पावर कपल ने 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. उनकी शादी में कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों का खूबसूरत मेल देखने को मिला. दोनों की प्रेम कहानी 2013 में फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर शुरू हुई. कई सालों की डेटिंग और 2015 में सगाई के बाद, इस जोड़े ने 2018 में शादी कर अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया. दीपिका और रणवीर न केवल निजी जीवन में, बल्कि पेशेवर मोर्चे पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रणवीर जल्द ही आदित्य धर की नई फिल्म और फरहान अख्तर की डॉन 3 में नजर आएंगे. वहीं, दीपिका हाल ही में सिंघम अगेन में दिखी थीं. उनकी अगली साइंस-फिक्शन फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ मुख्य भूमिका है. इसके अलावा, शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म किंग की चर्चा भी जोरों पर है.