Dipika Kakar: टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की तबीयत बिगड़ने की खबर ने प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है. उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने गुरुवार को एक व्लॉग में बताया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर का पता चला है. यह ट्यूमर टेनिस बॉल के आकार का है. शोएब ने प्रशंसकों से दीपिका के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.
शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘नीड योर प्रेयर्स’ शीर्षक से वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी, शुरुआत में इसे एसिडिटी समझा गया. जब दर्द कम नहीं हुआ, तो दीपिका ने पारिवारिक डॉक्टर से संपर्क किया.
शोएब ने बताया कि डॉक्टर ने सबसे पहले एंटीबायोटिक्स दीं और ब्लड टेस्ट करवाने को कहा. उन्होंने बताया कि दवा लेने के बाद भी पेट दर्द कम नहीं हुआ. जिसके बाद ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में शरीर में संक्रमण का पता चला. डॉक्टर ने सीटी फिर स्कैन करवाने की सलाह दी. शोएब ने बताया कि स्कैन में दीपिका के लिवर के बाईं ओर ट्यूमर दिखाई दिया. यह ट्यूमर टेनिस बॉल जितना बड़ा है. यह खबर दीपिका और शोएब के लिए सदमे जैसी थी. डॉक्टरों ने अब दीपिका को अस्पताल में भर्ती होने को कहा है.
शोएब ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट्स में ट्यूमर के कैंसर न होने के संकेत मिले हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने कुछ और टेस्ट करवाने को कहा है. इन टेस्ट की रिपोर्ट से यह तय होगा कि ट्यूमर कैंसर है या नहीं. साथ ही इलाज का अगला कदम भी इन्हीं रिपोर्ट्स पर निर्भर करेगा. शोएब ने कहा कि वे इन नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. शोएब ने प्रशंसकों से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए मुश्किल समय है. कृपया दीपिका के लिए प्रार्थना करें. उन्होंने प्रशंसकों के समर्थन की उम्मीद जताई. उनके प्रशंसक उन्हें बेहद पसंद करते हैं. दोनों की निजी जिंदगी में प्रशंसकों की गहरी रुचि रहती है. दीपिका कक्कड़ को ‘ससुराल सिमर का’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2018 में भोपाल में सह-कलाकार शोएब इब्राहिम से शादी की.