वैलेंटाइन डे पर मूवी लवर्स के लिए सप्राइज गिफ्ट, मृणाल-सिद्धांत की इम्पर्फेक्ट लव स्टोरी के टीजर ने जीता दिल 

बॉलीवुड में इस साल के वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए एक नई प्रेम कहानी दस्तक देने को तैयार है. सोमवार को सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की बहुप्रतीक्षित फिल्म दो दीवाने शहर में का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

मुंबई: बॉलीवुड में इस साल के वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए एक नई प्रेम कहानी दस्तक देने को तैयार है. सोमवार को सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की बहुप्रतीक्षित फिल्म दो दीवाने शहर में का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में मॉडर्न रोमांस की पेचीदगियों और इमोशनल कनेक्शन को बेहद खूबसूरती से पिरोया गया है.

फिल्म के मेकर्स जी स्टूडियो ने टीजर को एक दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर किया है. क्योंकि हर इश्क परफेक्ट नहीं होता, पर काफी होता है. टीजर की शुरुआत एक सॉफ्ट और रोमांटिक अंदाज में होती है, जहां सिद्धांत और मृणाल ऐसे किरदारों में नजर आ रहे हैं जो रिश्तों के ग्रे एरिया को एक्सप्लोर कर रहे हैं. यह कहानी उन युवाओं की है जो मॉडर्न प्यार की अनिश्चितताओं और उलझनों के बीच एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

घरौंदा का जादू और नॉस्टैल्जिया का तड़का

टीजर की सबसे बड़ी खूबी इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है. इसमें 1977 की क्लासिक फिल्म 'घरौंदा' के आइकॉनिक गाने दो दीवाने शहर में का इस्तेमाल किया गया है. गुलजार साहब द्वारा लिखे गए और भूपिंदर सिंह-रूना लैला द्वारा गाए गए इस सदाबहार गाने ने टीजर में नॉस्टैल्जिया की एक गहरी परत जोड़ दी है. पुराने जमाने के रोमांस की इस धुन को नई पीढ़ी के विज़ुअल्स के साथ जोड़ना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

मुंबई से बर्फ की वादियों तक का सफर

विज़ुअली यह टीजर काफी समृद्ध है. इसमें मुंबई के सी-लिंक की शहरी हलचल से लेकर शांत और बर्फ से ढके पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं. यह शिफ्ट दिखाता है कि कैसे प्यार रोजमर्रा की भागदौड़ और एकांत दोनों जगहों पर पनपता है.

संजय लीला भंसाली का विजन

भव्य फिल्मों के लिए मशहूर संजय लीला भंसाली इस बार एक अलग रंग में नज़र आ रहे हैं। उनके सपोर्ट से बनी यह फिल्म भव्यता के बजाय 'मिनिमलिस्ट विज़ुअल्स' और रियलिस्टिक कहानी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है, जो इसे बड़ी-बड़ी कमर्शियल प्रेम कहानियों से अलग एक गहरी पहचान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

रिलीज डेट

सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की यह इम्पर्फेक्टली परफेक्ट लव स्टोरी 20 फरवरी को आपके नजदीकी थिएटर में देखने को मिलेगी.