Ek Din Teaser: बॉलीवुड में साई पल्लवी का जबरदस्त डेव्यू, जुनैद खान के साथ करेंगी रोमांस, रिलीज हुआ 'एक दिन' की टीजर

जुनैद खान और साई पल्लवी की आने वाली रोमांटिक फिल्म 'एक दिन' का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. शुक्रवार को आमिर खान प्रोडक्शंस ने इसका टीजर रिलीज किया है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

मुंबई: जुनैद खान और साई पल्लवी की आने वाली रोमांटिक फिल्म 'एक दिन' का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. शुक्रवार को आमिर खान प्रोडक्शंस ने इसका टीजर रिलीज किया है. टीजर में जुनैद और साई के बीच सॉफ्ट और मासूम रोमांस की झलक देखने को मिलती है. बिना किसी शोर शराबे के यह टीजर सीधे दिल को छूता नजर आता है. टीजर की शुरुआत दोनों के प्यारे पलों से होती है. इसके बाद जुनैद खान का वॉयसओवर सुनाई देता है जिसमें वह साई पल्लवी के किरदार मीरा से कहते हैं कि उनकी मुस्कान उन्हें बहुत पसंद है. 

वह यह भी कहते हैं कि उन्हें नहीं पता वह उसका दिल जीत पाएंगे या नहीं लेकिन सपने अगर पहुंच से बाहर न हों तो वे सपने नहीं होते. टीजर के आखिर में साई पल्लवी का एक डायलॉग होता है जिसमें वह कहती हैं कि फिल्मों में जादू होता है लेकिन असल जिंदगी में नहीं. इस पर जुनैद जवाब देते हैं कि जादू होता है.

सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन

टीजर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि कुछ कहानियों को समय की जरूरत नहीं होती. इसके बाद फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा कि आखिरकार देखने के लिए एक अच्छी फिल्म आ रही है. किसी ने इसे बॉलीवुड में उम्मीद की किरण बताया. कई यूजर्स ने जुनैद और साई की केमिस्ट्री को खूबसूरत कहा. कुछ लोगों ने लिखा कि लंबे समय बाद कोई ऐसा टीजर आया है जो फ्रेश और सुकून देने वाला है.

'एक दिन' फिल्म के बारे में

एक दिन का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है. फिल्म की कहानी स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा ने लिखी है. यह फिल्म थाई फिल्म वन डे की रीमेक बताई जा रही है. इसे आमिर खान मंसूर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'एक दिन' साई पल्लवी की हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म है. साउथ सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग और सादगी के लिए पहचानी जाने वाली साई पल्लवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. टीजर देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि साई पल्लवी हिंदी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो सकती हैं.

Tags :